score Card

X पर बड़ा साइबर हमला... एलन मस्क ने जताई साजिश की आशंका; बताया किसी बड़े समूह या देश का हाथ

एलन मस्क ने कहा कि एक्स पर बड़ा साइबर हमला हुआ है. जिसमें किसी संगठित समूह या फिर कोई देश के होने की आशंका जताई. इस आउटेज के कारण अमेरिका, भारत, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत कई देशों में हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. जिनमें से 56% को ऐप, 33% को वेबसाइट और 11% को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हुई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर्स को सोमवार के दिन काफी परेशानी हुई. जिसके कारण यूजर्स कुछ भी सर्च नहीं कर नहीं पा रहे थे. वहीं, अब दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बड़े पैमाने पर साइबर हमले का सामना करना पड़ सकता है.  उन्होंने कहा कि एक्स पर हर दिन हमले होते हैं, लेकिन इस बार ये हमला बहुत संसाधनों के साथ किया गया है. उन्होंने आशंका जताई कि इस हमले के पीछे कोई संगठित समूह या फिर कोई देश हो सकता है.

बता दें कि एक्स (X) को एक दिन में 3 बार बड़े स्तर पर आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों यूजर वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लॉगिन करने में असमर्थ रहे. Downdetector के मुताबिक, पहला व्यवधान भारत के समयानुसार दोपहर 3:30 बजे हुआ, दूसरा शाम 7 बजे और तीसरा 8:44 बजे सामने आया.

40,000 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि X पर एक बड़े साइबर हमले की पुष्टि हुई है. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस हमले की प्रकृति को ट्रेस कर रहे हैं. इस साइबर हमले के कारण अमेरिका, भारत, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत कई देशों में X की सेवाएं बाधित हो गई. Downdetector के आंकड़ों के अनुसार, 56% यूजर ऐप के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं, 33% लोग वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. 11% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हो रही है.

X ठप होने से परेशान हुए यूजर्स 

आमतौर पर, जब फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स में कोई समस्या आती है, तो यूजर्स इसकी शिकायत X पर करते हैं. लेकिन इस बार X की ही सेवा प्रभावित होने के कारण यूजर्स अपनी परेशानी को साझा करने में भी असमर्थ रहे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में X की सेवा आंशिक रूप से बहाल हो गई है, लेकिन कई यूजर्स अब भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. एलन मस्क और X की तकनीकी टीम इस आउटेज के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

calender
11 March 2025, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag