score Card

चीन का AI गेम ओवर? 100 से ज्यादा कंपनियां कर चुकी DeepSeek को बैन, ChatGPT निकला आगे!

चीन का एआई चैटबॉट DeepSeek लॉन्च के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण विवादों में आ गया है, जिससे 100 से ज्यादा कंपनियों और सरकारी एजेंसियों ने इसे बैन कर दिया. इटली, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने इसके डेटा प्राइवेसी और मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं.

चीन का एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) इन दिनों काफी चर्चा में है. इसके लॉन्च होते ही कई बड़ी टेक कंपनियों के शेयर गिर गए, जिससे दुनिया के कई अरबपतियों की संपत्ति भी प्रभावित हुई. हालांकि, अब इस एआई चैटबॉट को लेकर सुरक्षा संबंधी खतरे सामने आ रहे हैं, जिससे कई कंपनियां और सरकारी एजेंसियां इसे रिस्ट्रिक्ट करने की तैयारी कर रही हैं. 

सरकारी एजेंसियों और कंपनियों ने क्यों लगाया बैन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर सुरक्षा फर्म आर्मिस इंक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नादिर इजरायल ने बताया कि सैकड़ों कंपनियों और सरकारी एजेंसियों ने डीपसीक पर बैन लगा दिया है. इसका प्रमुख कारण संभावित डेटा लीक और कमजोर प्राइवेसी सेफगार्ड्स बताए जा रहे हैं. 

इटली ने डीपसीक को ऐप स्टोर से हटाया

इटली ने डीपसीक को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. इटली की डेटा रेगुलेटरी एजेंसी ने डीपसीक के डेटा मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और इसे 20 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का समय दिया है.

यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी उठे सवाल

आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) ने भी डीपसीक से अपने यूजर्स के डेटा प्रोसेसिंग से जुड़ी जानकारी मांगी है. 
ऑस्ट्रेलिया के विज्ञान मंत्री ने भी डीपसीक को लेकर सुरक्षा से संबंधित कई सवाल उठाए हैं. 

क्या एआई की रेस में पिछड़ रहा है चीन?

डीपसीक के वायरल होने के बाद अब ये संदेह के घेरे में भी आ गया है. चीन का दावा है कि इसे सिर्फ 2 महीनों में तैयार किया गया है, जबकि ओपनएआई ने चैटजीपीटी को बनाने में कई साल लगाए थे. इस वजह से डीपसीक में प्राइवेसी गार्ड और डेटा मैनेजमेंट टूल्स की कई कमियां सामने आई हैं. 

सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल

डीपसीक को लेकर सोशल मीडिया पर भी मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसे अभी और सुधार की जरूरत है. डीपसीक की कम कीमतों ने इसे चर्चा में ला दिया, लेकिन डेटा सुरक्षा से जुड़ी कमियों की वजह से ये अमेरिका के मुकाबले पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. 

calender
31 January 2025, 11:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag