score Card

15 लाख का इनाम, 18 टीमों की जंग... Free Fire MAX Pro League 2025 का धमाकेदार आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

Free Fire MAX Pro League 2025 का आगाज 11 मार्च से हो चुका है, जो कि 16 मार्च तक चलेगा, जिसमें 15 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है. इस टूर्नामेंट में 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो नॉकआउट स्टेज, पॉइंट रश और ग्रैंड फाइनल के तीन चरणों में खिताबी जंग लड़ेंगी. वहीं, ग्रैंड फिनाले 16 मार्च को होगा, जिसमें 80 अंक और एक Booyah हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

Free Fire MAX के ईस्पोर्ट्स फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. SkySports ने Free Fire MAX Pro League 2025 का आधिकारिक तौर पर आगाज कर दिया है. ये रोमांचक टूर्नामेंट 11 मार्च से 16 मार्च 2025 तक चलेगा और इसमें कुल 15 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है. इस प्रतियोगिता में 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो खिताब के लिए जबरदस्त मुकाबला करेंगी.

अगर आप इस टूर्नामेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो Free Fire MAX Pro League 2025 का प्रसारण SkySports के आधिकारिक YouTube चैनल पर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल तीन स्टेज होंगे – नॉकआउट स्टेज, पॉइंट रश और ग्रैंड फाइनल. ऐसे में विस्तार से जानते हैं इस शानदार ईस्पोर्ट्स इवेंट के शेड्यूल और फॉर्मेट के बारे में.

नॉकआउट स्टेज (11-14 मार्च 2025)

Free Fire MAX Pro League 2025 का पहला चरण नॉकआउट स्टेज है, जो 11 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा. इसमें 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप की 12 मैचों की सीरीज होगी. इस चरण के बाद, टॉप 12 टीमें अगले राउंड (पॉइंट रश) और ग्रैंड फाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि 13वें से 18वें स्थान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.

पॉइंट रश (15 मार्च 2025)

नॉकआउट स्टेज के बाद 15 मार्च को दूसरा चरण, पॉइंट रश, खेला जाएगा. इस चरण में टॉप 12 टीमें 6 मैच खेलेंगी और हर टीम को उनके स्थान के अनुसार अंक दिए जाएंगे. अंक वितरण निम्नानुसार रहेगा:

1st स्थान – 10 अंक
2nd स्थान – 7 अंक
3rd स्थान – 5 अंक
4th स्थान – 3 अंक
5th स्थान – 2 अंक
6th स्थान – 1 अंक
7th से 12th स्थान – 0 अंक

इस चरण की टॉप 12 टीमें ग्रैंड फाइनल में एंट्री करेंगी और खिताबी जंग के लिए अपना प्लान तैयार करेंगी.

ग्रैंड फाइनल (16 मार्च 2025)

Free Fire MAX Pro League 2025 का ग्रैंड फिनाले 16 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें 12 टीमें आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस फाइनल में किसी भी टीम को जीत हासिल करने के लिए 80 अंक तक पहुंचना होगा और एक Booyah (विजय) हासिल करना होगा. टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में कुल 8 मैच खेले जाएंगे, जिसमें टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर इनामी राशि जीतने की कोशिश करेंगी. इसके अलावा, लाइव स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों के लिए भी इनाम और गिफ्ट्स दिए जाएंगे.

calender
12 March 2025, 08:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag