Google Smartphone : अगले हफ्ते मार्केट में लॉन्च हो सकता है Google Pixel 8 और 8 Pro, फोन की कीमत हुई लीक

Google Pixel 8 : 4 अक्टूबर, 2023 Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को को लॉन्च किया जाएगा. अब फोन की डिटेल्स और कीमत लीक हो गई है. भारत में फोन की कीमत लगभग 68,000 और 85,000 रुपये होने का अनुमान है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Google Pixel 8 & 8 Pro Price : दिग्गज टेक कंपनी गूगल बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी यूजर्स के लिए Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को पेश करेगी. कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. अब फोन की डिटेल्स और कीमत लीक हो गई है. गूगल के इन फोन्स को लेकर यूके और यूएस कुछ टिपस्टर्स ने कीमतों को एक्स पर शेयर किया है. हम आगे आपको गूगल पिक्सल के इन फोन के संभावित फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के बारे में बताएंगे.

Google Pixel 8 और 8 Pro कीमत

Google Pixel 8 का प्राइस 699 GBP यानी लगभग 70,919 रुपये हो सकता है. वहीं Google Pixel 8 Pro की कीमत 999 GBP यानी करीब 1,01,356 रुपये होने का अनुमान है. वहीं अमेरिका में गूगल इन फोन का प्राइस 699 डॉलर (लगभग 58,000 रुपये) और 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) हो सकता है. भारत में फोन की कीमत लगभग 68,000 और 85,000 रुपये होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-24 अक्टूबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें कहीं आपका फोन दो नहीं हैं शामिल...

Google Pixel 8 और 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही फोन में इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट मिल सकता है. फोन में 10.5 एमपी फ्रंट कैमरा हो सकता है. इसके प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच की डिस्प्ले, जिसमें 120 हर्ट्ज LTPO OLED स्क्रीन होने का अनुमान है. वहीं Google Pixel 8 को कंपनी 120Hz के साथ पेश कर सकती है और इसमें 50 एमपी व 12 एमपी का कैमरा होगा. वहीं प्रो वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 एमपी, 48 एमपी और 48 एमपी अल्ट्रावाइट शामिल है. दोनों फोन में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट दिया जा सकता है.

calender
26 September 2023, 11:19 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो