iPhone 17 Air: अल्ट्रा-थिन डिजाइन के लिए इन 3 फीचर्स को छोड़ सकता है पीछे, कीमत से लॉन्चिंग तक की लीक डिटेल्स
Apple का नया iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा. इसमें 3 प्रमुख फीचर्स की कमी रहेगी, iPhone 17 Air की कीमत भारत में ₹90,000 के आस-पास हो सकती है, जो कि सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन से फीचर्स हैं, जो आपको iPhone 17 Air में नहीं मिलेंगे.

Technology news: एप्पल कंपनी अपने नए iPhone 17 Air के साथ तकनीकी दुनिया में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. हालिया लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air को एप्पल का अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया जा रहा है. हालांकि, इसमें कुछ ऐसे फीचर्स नहीं होंगे जो कि बाकी iPhone मॉडल्स में उपलब्ध हैं.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि iPhone 17 Air में 3 प्रमुख फीचर्स नहीं होंगे. एक रिपोर्ट की मानें तो, ये डिवाइस ना सिर्फ अपने पतले डिजाइन के लिए जाना जाएगा, बल्कि इसमें कम स्पीकर, एकल 48 मेगापिक्सल कैमरा और इंटरनेशनल SIM कार्ड स्लॉट की भी कमी देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 17 Air में क्या कुछ खास हैं और ये कब तक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है.
iPhone 17 Air में नहीं होंगे ये 3 फीचर्स
एकल स्पीकर और माइक स्लॉट: iPhone 17 Air में Apple ने डिजाइन को और पतला बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. iPhone 17 Air में नीचे की तरफ कोई स्पीकर नहीं होगा, बल्कि सिर्फ एक स्पीकर होगा जो ऊपर की ओर ईयरपीस में इंटिग्रेटेड होगा. इसका मतलब ये है कि यूजर्स को पहले जैसा स्टीरियो साउंड अनुभव नहीं मिलेगा.
एकल 48 मेगापिक्सल कैमरा: iPhone 17 Air में पिछला Fusion कैमरा सेटअप होगा, जो 48 मेगापिक्सल का एक मुख्य कैमरा होगा. इसमें 2× ऑप्टिकल-लाइक ज़ूम ऑप्शन भी होगा, लेकिन इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा की कमी होगी.
अंतरराष्ट्रीय eSIM सपोर्ट: एप्पल पहले ही U.S. में iPhone 14 सीरीज से फिजिकल SIM स्लॉट हटाना शुरू कर दिया था. अब iPhone 17 Air में पूरी दुनिया में केवल eSIM सपोर्ट की संभावना है.
iPhone 17 Air की डिस्प्ले और डिजाइन
iPhone 17 Air में 6.6 इंच की डिस्प्ले होने की संभावना जताई गई है, जिसमें Dynamic Island का फीचर होगा, जो वर्तमान में iPhone 14 Pro और iPhone 15 Pro में देखने को मिलता है. इसके अलावा, Face ID और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ, ये स्मार्टफोन प्रो मॉडल्स से कुछ कम लेकिन काफी शक्तिशाली होगा.
भारत में iPhone 17 Air की कीमत
iPhone 17 Air को साल 2025 में सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत भारत में करीब 90,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इस डिवाइस के लॉन्च के साथ, Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max को भी पेश करेगा. iPhone 17 Air को iPhone 17 Plus की जगह पर लॉन्च किया जाएगा, जिससे यूजर्स को एक और पतला और हल्का विकल्प मिलेगा.


