score Card

जापान-कोरिया के दिलों पर राज कर रही महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया खास पोस्ट

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9E और BE6 ने इनोवेटिव डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नया मानदंड स्थापित किया है. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के लोग अब भारतीय गाड़ियों की सराहना कर रहे हैं, जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है. इसे लेकर, खुद आनंद महिंद्रा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों ने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. पहले जहां भारतीय कारों के डिजाइन की आलोचना होती थी, वहीं अब जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं. 

आनंद महिंद्रा का इमोशनल पोस्ट

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में महिंद्रा के पवेलियन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "दशकों पहले, जब मैंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी, तब भारतीय प्रतिनिधिमंडल इंटरनेशनल ऑटो शो में जाकर विदेशी कारों की तस्वीरें खींचते थे और उनकी स्टडी करते थे. लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी शो में जब जापानी और कोरियाई विजिटर्स ने हमारी नई इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी को देखा, तो मेरे इमोशंस और फीलिंग्स की आप कल्पना कर सकते हैं..."

XEV 9E और BE6 ने बदली भारतीय कार इंडस्ट्री की तस्वीर

महिंद्रा की हालिया लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9E और BE6 ने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया मानदंड स्थापित कर दिया है. इन गाड़ियों में इनोवेटिव डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. महिंद्रा ने 20-30 लाख रुपये की कीमत में इतनी उन्नत इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं, जिनकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे.

विदेशों में भी भारतीय कारों की बढ़ी मांग

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग हैरान हैं कि जहां विदेशी कंपनियां इतनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए लाखों रुपये वसूलती हैं, वहीं महिंद्रा ने किफायती दाम में वर्ल्ड-क्लास ईवी लॉन्च कर सबको चौंका दिया है. 

भारतीय ऑटोमोबाइल का सुनहरा भविष्य

आनंद महिंद्रा के लिए यह गर्व का क्षण है कि जापान और दक्षिण कोरिया जैसे ऑटोमोबाइल दिग्गज देशों के लोग अब भारतीय गाड़ियों की सराहना कर रहे हैं. इन देशों को आधुनिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है और अब भारतीय कारें भी इसी लीग में शामिल हो रही हैं. आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का कद और भी ऊंचा होगा और दुनिया में इसकी पूछ बढ़ती रहेगी. 

calender
07 February 2025, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag