score Card

दुनियाभर में अचानक डाउन हुआ मैसेजिंग ऐप Whatsapp, यूजर्स ने शिकायत के लिए लिया X का सहारा

व्हाट्सएप अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स प्रभावित हुए, मैसेजिंग, कॉलिंग और लॉगिन में दिक्कतें आईं, डाउनडिटेक्टर पर हजारों रिपोर्ट दर्ज हुईं, सोशल मीडिया पर #WhatsAppDown ट्रेंड करने लगा, मेटा की ओर से बयान का इंतजार है, विशेषज्ञों के अनुसार यह सर्वर समस्या है और जल्द हल हो जाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Whatsapp Down: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने लाखों यूजर्स को अचानक निराश कर दिया. शाम के समय कई देशों में यूजर्स ने शिकायत की कि ऐप काम नहीं कर रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत मैसेज भेजने और रिसीव करने में आ रही थी. इसके साथ ही कुछ यूजर्स व्हाट्सएप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं.

आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, समस्याओं की शिकायतें अचानक तेजी से बढ़ीं. थोड़े ही समय में हजारों रिपोर्ट दर्ज की गईं. ग्राफ में स्पष्ट रूप से देखा गया कि उपयोगकर्ताओं ने एक ही समय में बड़े पैमाने पर दिक्कतों का सामना किया.

यूजर्स को किस तरह की समस्याएं आईं

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा कि वे न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही ग्रुप चैट्स में हिस्सा ले पा रहे हैं. कुछ ने यह भी शिकायत की कि ऐप बिल्कुल लोड ही नहीं हो रहा और कॉलिंग फीचर भी ठप पड़ा है. वहीं, कुछ हिस्सों में मीडिया फाइल भेजने और डाउनलोड करने में परेशानी दर्ज की गई.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #WhatsAppDown

जैसे ही आउटेज की खबर फैली, ट्विटर (एक्स) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #WhatsAppDown तेजी से ट्रेंड करने लगा. हजारों यूजर्स ने मीम्स, स्क्रीनशॉट और मजेदार प्रतिक्रियाएं साझा कीं. कुछ लोगों ने कहा कि यह समस्या उनके काम पर असर डाल रही है, जबकि कुछ ने इसे दोस्तों से जुड़ने में बाधा बताया.

कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार

अब तक व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह सर्वर-संबंधी दिक्कत हो सकती है, जो जल्द ही ठीक कर दी जाएगी. मेटा की टेक्निकल टीम आमतौर पर इस तरह की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करती है.

इससे पहले भी कई बार हुआ है आउटेज

यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप ने अचानक काम करना बंद कर दिया हो. पिछले कुछ वर्षों में कई मौकों पर यूजर्स ने इसी तरह की दिक्कतों का सामना किया है. खासकर 2021 में मेटा के सभी ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप कई घंटों तक डाउन रहे थे, जिससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए थे.

यूजर्स परेशान 

व्हाट्सएप पर पूरी तरह निर्भर रहने वाले छोटे व्यवसायों, छात्रों और पेशेवरों के लिए यह आउटेज परेशानी भरा साबित हुआ. हालांकि, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की समस्या अस्थायी होती है और जल्दी ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाती है. उपयोगकर्ताओं को सलाह दी गई है कि वे घबराएं नहीं और आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें.

calender
08 September 2025, 02:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag