माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X दुनियाभर में ठप, यूजर्स हुए परेशान
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) ठप हो गया है. दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायत कर रहे हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) ठप हो गया है. दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायत कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. वेबसाइट और ऐप दोनों पर यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, ये समस्या कुछ देर तक ही रही. बाद में इस परेशानी को ठीक कर लिया गया.
बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दुनियाभर के यूजर्स अपनी एक्टविटी को शेयर करते हैं. इतना ही नहीं देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया एक्स का यूज करते हैं.


