अब भाषा नहीं बनेगी बाधा! Apple AirPods में मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन फीचर

एप्पल जल्द ही AirPods के लिए एक नया सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेगा, जिससे यूजर्स रियल-टाइम बातचीत का अनुवाद कर सकेंगे. ये फीचर iPhone की प्रोसेसिंग क्षमता पर आधारित होगा. iOS 19 अपडेट के साथ आने वाला ये फीचर Google के Pixel Buds की तरह ही काम करेगा.

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एप्पल एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एप्पल जल्द ही अपने लोकप्रिय वायरलेस ईयरबड्स AirPods के लिए एक नया सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेगा, जिससे यूजर रियल-टाइम में बातचीत का अनुवाद कर सकेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये सुविधा iPhone की प्रोसेसिंग क्षमता का इस्तेमाल करके AirPods को और स्मार्ट बनाएगी.

एप्पल का ये फीचर Google के Pixel Buds से मिलता-जुलता है, जो पहले से ही रियल-टाइम ट्रांसलेशन प्रदान करते हैं. हालांकि, एप्पल के इस नए अपडेट के साथ AirPods यूजर अपने मौजूदा मॉडल पर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

कैसे काम करेगा नया ट्रांसलेशन फीचर?

रिपोर्ट के मुताबिक, ये अनुवाद सुविधा iPhone के प्रोसेसर पर निर्भर करेगी. जब कोई यूजर AirPods के जरिए किसी अन्य भाषा में बोलने वाले व्यक्ति की बात सुनेगा, तो iPhone उस ऑडियो को प्रोसेस कर अनुवाद करेगा और AirPods के जरिए यूजर को समझने योग्य भाषा में सुनाएगा. इसी तरह, यूजर का उत्तर iPhone के स्पीकर के जरिए दूसरी भाषा में ट्रांसलेट होकर सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचेगा.

iOS 19 अपडेट के साथ लॉन्च होगा नया फीचर

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये नया फीचर Apple के अगले बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 19 के साथ पेश किया जाएगा. यानी जिनके पास मौजूदा AirPods मॉडल हैं, वे भी इस नई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, बिना किसी नए हार्डवेयर की आवश्यकता के.

पहले से मौजूद Pixel Buds से तुलना

गौरतलब है कि एप्पल इस तरह की सुविधा लाने वाली पहली कंपनी नहीं है. Google ने 2017 में अपने Pixel Buds के साथ रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर पेश किया था, जो कि केवल Pixel स्मार्टफोन्स से कनेक्ट होने पर काम करता था. अब, Apple इस तकनीक को AirPods के साथ लाकर उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव देने की तैयारी में है.

AirPods को पहले भी मिल चुके हैं एडवांस्ड फीचर्स

एप्पल लगातार AirPods को और अधिक उपयोगी बनाने के प्रयास कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने एक ऐसा फीचर जोड़ा था, जिससे AirPods को ओवर-द-काउंटर हियरिंग एड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता था. इसके अलावा, इन ईयरबड्स के जरिए यूजर्स सुनने की क्षमता का परीक्षण भी कर सकते हैं.

AI और कैमरे से लैस नए AirPods पर भी काम जारी

रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि एप्पल वर्तमान में एक नए AirPods मॉडल पर काम कर रहा है, जिसमें AI और कैमरा इंटीग्रेटेड हो सकता है. इसके अलावा, कंपनी के Beats ब्रांड ने हाल ही में Powerbeats Pro 2 लॉन्च किए हैं, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर के साथ आते हैं. ऐसे में, भविष्य के AirPods और Beats मॉडल्स में और भी अत्याधुनिक हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं.

calender
17 March 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag