score Card

'1 घंटे में सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे कर्मचारी!' मेटा की बड़ी छंटनी से हड़कंप"'

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा ने एक बड़ा फैसला लिया है – 10 फरवरी से हजारों कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है! रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3,600 से ज्यादा लोग नौकरी खो सकते हैं, और सबसे चौंकाने वाली बात? एक घंटे के अंदर कंपनी सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे! CEO मार्क जुकरबर्ग पहले ही संकेत दे चुके थे कि मेटा में कमज़ोर प्रदर्शन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं. अब यह छंटनी कई देशों के कर्मचारियों को झटका देने वाली है. आखिर मेटा ये कदम क्यों उठा रहा है? क्या आपकी नौकरी भी खतरे में है? पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Meta Massive Layoffs: सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 10 फरवरी से 3,600 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. ये छंटनी प्रदर्शन-आधारित होगी, यानी जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

मेटा का बड़ा फैसला: 'परफॉर्म करो या बाहर जाओ!'

मेटा ने अपने एक आंतरिक ज्ञापन में यह जानकारी दी कि छंटनी की प्रक्रिया सोमवार 10 फरवरी से शुरू होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, उन्हें कंपनी और व्यक्तिगत ईमेल के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर वे कंपनी की सभी प्रणालियों तक पहुंच खो देंगे.

मेटा के मानव संसाधन (HR) विभाग की उपाध्यक्ष जैनेल गेल ने इस बारे में कर्मचारियों को सूचित करते हुए कहा,
"मुझे पता है कि यह एक कठिन दिन होने वाला है. टीम से लोगों के जाने का असर बाकी कर्मचारियों और उनके काम पर भी पड़ेगा."

कौन होंगे प्रभावित?

मेटा की इस छंटनी का असर सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका तक फैलेगी. खासतौर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में कई कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. छंटनी की सूचनाएं एशिया-प्रशांत क्षेत्र से शुरू होंगी, फिर यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका, और अंत में अमेरिका तक पहुंचेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को 11 से 18 फरवरी के बीच सूचनाएं मिल सकती हैं.

जुकरबर्ग पहले ही दे चुके थे इशारा

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने जनवरी 2025 में ही साफ कर दिया था कि वे "प्रदर्शन प्रबंधन का स्तर बढ़ाएंगे" और जो कर्मचारी कम प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बाहर किया जाएगा. जुकरबर्ग के इस बयान से यह पहले ही साफ हो गया था कि मेटा में एक और छंटनी होने वाली है.

क्या मिलेगा प्रभावित कर्मचारियों को?

जिन कर्मचारियों को निकाला जाएगा, उन्हें एक विच्छेद पैकेज (Severance Package) मिलेगा, जिसकी जानकारी उनके अधिसूचना ईमेल में दी जाएगी. साथ ही, कंपनी 15 फरवरी की स्टॉक वेस्टिंग और बोनस पात्रता को भी बरकरार रखेगी. हालांकि, निकाले गए कर्मचारियों को आंतरिक पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे भविष्य में फिर से मेटा में आवेदन कर सकते हैं.

कंपनी ने दी सफाई

मेटा ने स्पष्ट किया है कि छंटनी पूरी होने के बाद कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि प्रबंधक अपनी टीमों को स्पष्टता देने के लिए काम करेंगे, लेकिन फिलहाल सभी सवालों के जवाब देना संभव नहीं है.

क्या मेटा की स्थिति खराब हो रही है?

मेटा ने पिछले कुछ सालों में कई बार बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी अपनी AI और मशीन लर्निंग से जुड़ी टीमों में तेजी से निवेश कर रही है, जबकि बाकी विभागों से कर्मचारियों को हटाया जा रहा है. अब सवाल यह है कि क्या मेटा की यह छंटनी सिर्फ 'कर्मचारियों की परफॉर्मेंस' पर आधारित है या कंपनी किसी बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है? 

calender
09 February 2025, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag