Poco ने मार्केट में Poco C65 स्मार्टफोन किया लॉन्च, पिक्चर क्वालिटी में दूसरे फोन को दे रहा टक्कर

Poco C65 Launched : पोको (Poco) ने बाजार में अपना नया फोन Poco C65 पेश किया है. 6GB RAM+128GB स्टोरेज इसका प्राइस 109 डॉलर (करीब 9060 रुपये) हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Poco C65 Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां दिवाली से पहले अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए डिवाइस को लॉन्च कर रही हैं. इनमें एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्टफोन भी शामिल है. इस बीच पोको (Poco) ने बाजार में अपना नया फोन Poco C65 पेश किया है. कंपनी ने इस फोन को बेहद लो बजट में लॉन्च किया है, जिसे कोई भी बड़ी आसानी से खरीद सकता है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.

Poco C65 की कीमत

Poco C65 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहला 6GB RAM+128GB स्टोरेज इसका प्राइस 109 डॉलर (करीब 9060 रुपये) और दूसरा 8GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,722 रुपये) है. इसमें मेमोरी एक्सटेंशन के साथ 16जीबी तक रैम मिलती है. पोको ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर्स जैसे ऑप्शन में पेश किया है.

Poco C65 के स्पेसिफिकेशन

Poco C65 में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन की स्क्रीन में 1600x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सपोर्ट मिलता है. पोको के इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और पावर बजट मिलता है. वहीं इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दी गई है.

Poco C65 के फीचर्स

पोको के इस फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा, 2 सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है. यह फोन MIUI पर काम करता है. फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक वाईफाई सपोर्ट मिलता है.

calender
06 November 2023, 10:13 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो