Redmi 12C : मात्र ₹9,999 में बेहद खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का यह फोन

Redmi 12C : रेडमी ने अपना नया फोन Redmi 12C को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत ₹9,999 रखी गई है। इसे 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • रेडमी ने अपना नया फोन भारत में लॉन्च किया है।
  • इस फोन की कीमत ₹9,999 है।

Redmi 12C : रेडमी ने अपना नया फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह फोन कई फीचर्स से लैश है। रेडमी द्वारा भारत में लॉन्च किए गए Redmi 12C को कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। 

रेडमी का यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च हुआ है। यह फोन उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है जो लंबे समय 10 हजार रुपए में अच्छा फोन खरीदना चाहते थे। 

कितनी है  Redmi 12C की कीमत

रेडमी 12C के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9,999 रुपये हैं। इस मॉडल को 22 जून से खरीदा जा सकता है। अगर हम इस मॉडल के कलर की बात करें तो यह र्पल, मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ रेडमी 12 C का  4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले फोन की  कीमत  8,999 रुपये रखी गई है। और रेडमी 12C के  6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

Redmi 12C में कौन - कौन से फीचर्स हैं


 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ Redmi 12C को लॉन्च किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 का प्रोसेसर है। इन सब फीचर्स के साथ इस फोन में 6 GB तक RAM के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल RAM और 128 GB तक की स्टोरेज है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। और  5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक  दिया गया है। Redmi 12C के बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag