score Card

सत्या नडेला का खुलासा! Microsoft चलाने के लिए रोजाना इस्तेमाल करते हैं ये 5 GPT-5 प्रॉम्प्ट्स

सत्या नडेला ने खुलासा किया है कि वे Microsoft 365 Copilot में GPT-5 का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनकी मीटिंग्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को स्मार्ट और प्रेडिक्टिव बना रहा है.

GPT-5 prompts: कल्पना कीजिए, आप किसी मीटिंग में जा रहे हों और आपका मैनेजर पहले से ही जानता हो कि आप क्या कहने वाले हैं. उसके पास हर टीम मेंबर की जिम्मेदारियों की पूरी लिस्ट मौजूद हो और प्रोजेक्ट की प्रगति, कमियां और परफॉर्मेंस से जुड़ी हर डिटेल पहले से उसकी टेबल पर हो. बॉस के लिए ये एक सपनों जैसा प्रोडक्टिविटी टूल है, लेकिन टीम के लिए थोड़ा डरावना भी हो सकता है.

इसी तस्वीर को इस हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पेश किया, जब उन्होंने बताया कि वे Microsoft 365 Copilot में GPT-5 का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं. सत्या नडेला ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा- पिछले कुछ हफ्तों से हमने GPT-5 को Microsoft 365 Copilot में शामिल किया है और ये मेरी रोजमर्रा की वर्कफ्लो का हिस्सा बन गया है. यह मेरी सभी ऐप्स को एक नई इंटेलिजेंस लेयर से जोड़ रहा है.

सत्या नडेला के टॉप 5 GPT-5 प्रॉम्प्ट्स

1. अगली मीटिंग का ‘चीट शीट’

इस प्रॉम्प्ट से Copilot किसी सहकर्मी के साथ पिछले इंटरैक्शन खंगालकर यह बता देता है कि अगली मीटिंग में उनके दिमाग में सबसे अहम 5 बातें क्या हो सकती हैं. यानी, आप कमरे में एंट्री लेते ही उनके एजेंडे की झलक पा सकते हैं.

2. प्रोजेक्ट अपडेट का ऑल-इन-वन डैशबोर्ड

ईमेल, चैट और मीटिंग्स का डेटा मिलाकर Copilot एक डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार करता है. इसमें KPIs बनाम टारगेट्स, जीत-हार, संभावित जोखिम, कॉम्पिटिशन की गतिविधियां और यहां तक कि कठिन सवाल-जवाब की तैयारी भी शामिल होती है.

3. प्रोडक्ट लॉन्च की टाइमलाइन और रिस्क एनालिसिस

यह प्रॉम्प्ट सीधे जवाब मांगता है- क्या प्रोडक्ट लॉन्च तय समय पर होगा? Copilot इंजीनियरिंग प्रगति, पायलट प्रोग्राम और जोखिमों का आकलन करके एक प्रॉबेबिलिटी स्कोर देता है. यह मैनेजर के लिए किसी क्रिस्टल बॉल से कम नहीं.

4. टाइम मैनेजमेंट का ऑडिट

कैलेंडर और ईमेल की मदद से Copilot बताता है कि पिछले महीने किस काम में कितना समय खर्च हुआ. यह 5-7 कैटेगरी बनाकर % टाइम स्प्लिट दिखाता है. इससे पता चलता है कि आपका असली समय कहां खर्च हो रहा है.

5. मीटिंग की प्री-प्रेप रिपोर्ट

किसी चुने हुए ईमेल और पिछले मैनेजर-टीम डिस्कशंस के आधार पर Copilot आपको अगली मीटिंग की ब्रीफिंग देता है, ताकि आप कभी भी अनजान स्थिति में ना फंसें.

क्यों है ये बड़ा बदलाव?

सत्या नडेला का ये खुलासा दिखाता है कि Copilot अब सिर्फ नोट्स या ईमेल ड्राफ्ट करने तक सीमित नहीं है. ये व्यक्तिगत वर्क हिस्ट्री और लाइव डेटा को मिलाकर एक स्मार्ट 'डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ' बन चुका है. इसका मतलब है कि भविष्य में नेता किसी मीटिंग में सिर्फ सवाल पूछने नहीं जाएंगे, बल्कि उनके पास पहले से ही सवाल और उसके संभावित जवाब भी होंगे.

calender
28 August 2025, 04:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag