Starlink की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, जानिए कितनी कीमत से होगा शुरू

एलन मस्क की कंपनी Starlink जल्द भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने जा रही है, जिसमें इंटरनेट प्लान की कीमत अन्य देशों की तुलना में सस्ती हो सकती है.

एलन मस्क की कंपनी Starlink जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने जा रही है. सरकार ने कंपनी को दूरसंचार विभाग से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि स्टारलिंक की सर्विस भारत में स्पेक्ट्रम अलोकेशन के बाद जल्द उपलब्ध हो सकती है. कंपनी ने हाल ही में बांग्लादेश और भूटान में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की है, और अब भारत में भी इसकी पेशकश की तैयारी तेज हो गई है. खास बात ये है कि भारत में स्टारलिंक का इंटरनेट प्लान पड़ोसी देशों की तुलना में कहीं सस्ता हो सकता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसे अपना सकते हैं.

भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां इस क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. स्टारलिंक के अलावा अमेजन, जियो और एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की रेस में हैं. 

स्टारलिंक का सैटेलाइट इंटरनेट प्लान क्या होगा?

Starlink के भारत में लॉन्च होने पर इसकी ब्रॉडबैंड सेवा के शुरुआती प्लान की कीमत अन्य देशों की तुलना में बेहद सस्ती हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की कीमत 10 डॉलर (करीब 840 रुपये) से कम हो सकती है. इसके अलावा, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने प्रस्तावित किया है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस का मंथली यूजर चार्ज शहरी क्षेत्रों में 500 रुपये रखा जाए. अगर ये प्रस्ताव लागू होता है, तो सस्ते दामों के कारण यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे सर्विस प्रोवाइडर्स को ऑपरेशनल खर्चों और स्पेक्ट्रम चार्ज का खर्च निकालने में मदद मिलेगी.

स्टारलिंक का डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस (D2C)

Starlink ने हाल ही में डायरेक्ट-टू-सेल (D2C) कैपेबिलिटीज वाले सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है, जो स्मार्टफोन्स को सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकेगा. इससे यूजर्स बिना किसी टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल, मैसेज और इंटरनेट सेवा का  इस्तेमाल कर सकेंगे. ये सेवा खासकर इमरजेंसी परिस्थितियों में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

Starlink की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस का एक महत्वपूर्ण पहलू ये है कि इसे बिना किसी हार्डवेयर बदलाव के साधारण 4G/5G फोन पर एक्सेस किया जा सकता है. एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में ये जानकारी साझा की थी. इस सेवा के तहत, स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स सीधे सैटेलाइट से जुड़कर कॉल, मैसेज और इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे.

भारत में Starlink की रणनीति

Starlink के भारत में लॉन्च होने से पहले कंपनी ने बांग्लादेश और भूटान में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है. इन देशों में कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 4,000 रुपये से 6,000 रुपये के बीच है, लेकिन भारत में ये कीमत कम होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय उपभोक्ताओं को एक सस्ती और प्रभावी ब्रॉडबैंड सेवा मिलना भारत में डिजिटल एक्सेस को और भी बेहतर बनाएगा.

calender
26 May 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag