भारत में स्टारलिंक की वेबसाइट हुई लाइव, जानें एक महीने रिचार्ज के चुकानी होगी कितनी कीमत?
एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी स्टारलिंक ने भारत में कदम रख दी है. कंपनी ने खास भारत के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जहां रेजिडेंशियल प्लान की डिटेल्स दी गई हैं.

नई दिल्ली: एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी स्टारलिंक ने भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की शुरुआत की घोषणा कर दी है. कंपनी ने खास भारत के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जहां रेजिडेंशियल प्लान की डिटेल्स दी गई हैं. यह सेवा उन दूरदराज इलाकों के लिए वरदान साबित होगी, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता.
प्लान की कीमत और डिटेल्स
स्टारलिंक की आधिकारिक वेबसाइट (starlink.com/in) पर रेजिडेंशियल प्लान की मासिक फीस 8,600 रुपये बताई गई है. यह अनलिमिटेड डेटा वाला प्लान है, जो एक महीने की वैलिडिटी देता है. इसके अलावा, हार्डवेयर किट (डिश और राउटर) के लिए एकमुश्त 34,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. नए यूजर्स को 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा, जिसमें सर्विस पसंद न आने पर पूरा रिफंड का वादा है.
आसान सेटअप और हाई रिलायबिलिटी
कंपनी का दावा है कि सेटअप बेहद सरल है बस प्लग इन करें और इंटरनेट शुरू. यह सिस्टम हर मौसम में काम करता रहेगा, जिसमें 99.9% से ज्यादा अपटाइम गारंटी है. हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी, जो वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लासेस और वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट है. स्टारलिंक ने महाराष्ट्र जैसे राज्यों के साथ पार्टनरशिप भी की है, ताकि ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बढ़ें.
सरकार की मंजूरी के बाद अगला कदम
भारत सरकार ने जुलाई 2025 में स्टारलिंक को पांच साल की लाइसेंस दी थी. अब गेटवे स्टेशन्स चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में लग रहे हैं. हालांकि, कमर्शियल लॉन्च के लिए कुछ और अप्रूवल बाकी हैं. जियो-एसईएस और यूटेलसैट वनवेब जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला होगा.
क्या होगा असर?
यह प्लान भारत के 70% कनेक्टिविटी गैप को भर सकता है. लेकिन 8,600 रुपये की फीस प्रीमियम लग रही है, जो मिडिल क्लास के लिए चुनौती हो सकती है. फिर भी, फ्री ट्रायल से यूजर्स टेस्ट कर सकेंगे. स्टारलिंक का भारत में आगमन डिजिटल इंडिया को नई गति देगा.


