8–13 दिसंबर तक कई राज्यों में बंद होंगे स्कूल, क्या आपके जिले में भी असर?
8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक देश के कई राज्यों में पढ़ाई पर विराम लगा रहेगा. आइए जानें किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे और इसके पीछे की प्रमुख वजहें क्या हैं.

दिसंबर का दूसरा सप्ताह दक्षिण और पश्चिम भारत के स्कूलों के लिए सामान्य दिनों जैसा नहीं रहने वाला है. विभिन्न कारणों के चलते कई राज्यों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है. कहीं मौसम की मार ने हालात बिगाड़ दिए हैं, तो कहीं शिक्षकों की राज्यव्यापी हड़ताल ने कक्षाओं को ठप कर दिया है. कुछ राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के चलते स्कूलों में अवकाश दिया गया है.
8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक कई हिस्सों में पढ़ाई पर विराम लगा रहेगा. आइए जानें किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे और इसके पीछे की प्रमुख वजहें क्या हैं.
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश- खराब मौसम के कारण अवकाश
चक्रवाती तूफान दित्वा के गुजरने के बाद दक्षिण भारत का मौसम काफी बिगड़ गया है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. तेज हवाओं और जलभराव की वजह से कई जिलों में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
1. राज्य सरकारें मौसम के अनुसार दिन-प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा कर रही हैं.
2. कई जिलों में अगले सप्ताह भी स्कूल बंद रखे जाने की पूरी संभावना है.
3. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले संबंधित संस्थान से छुट्टी की पुष्टि अवश्य कर लें.
महाराष्ट्र- शिक्षकों की बड़ी हड़ताल से ठप हुई पढ़ाई
महाराष्ट्र में स्कूल बंद होने की वजह मौसम नहीं, बल्कि शिक्षकों का बड़ा आंदोलन है. राज्य भर के शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
1. लगभग 25,000 स्कूलों में से करीब 18,000 स्कूलों में कक्षाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं.
2. सबसे ज्यादा असर मराठवाड़ा और कुछ ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है.
3. मुंबई और आसपास के शहरी क्षेत्रों में स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य है, लेकिन कई जिलों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना अगले सप्ताह भी बनी रह सकती है.
सरकार ने चेतावनी जारी की है कि हड़ताल पर रहने वाले कर्मचारियों के एक दिन के वेतन में कटौती की जा सकती है. इस निर्णय ने आंदोलनकारियों के गुस्से को और बढ़ा दिया है. शिक्षक संगठनों का कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक उनकी सभी प्रमुख मांगें स्वीकार नहीं कर ली जातीं.
केरल- स्थानीय निकाय चुनाव के चलते छुट्टियां
केरल सरकार ने 9 और 11 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. चुनावी तैयारियों और मतदान के चलते विद्यालय परिसर इन दिनों बंद रहेंगे.


