score Card

आ गया है अब तक का सबसे पतला iPhone, जानिए इस फोन की कीमत

एपल ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और Pro Max के नए फीचर्स और डिजाइन पेश किए हैं, जिनमें A19 प्रोसेसर, एडवांस कैमरा सेटअप और बेहतर बैटरी लाइफ शामिल है. शुरुआती कीमतें 799 डॉलर से लेकर 1199 डॉलर तक रखी गई हैं.

iPhone 17 Launch: एपल ने अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max बाजार में उतारे हैं. iPhone 17 को ब्लैक, व्हाइट और लैवेंडर समेत 5 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिसमें 6.3-इंच डिस्प्ले, A19 प्रोसेसर और 48MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, iPhone Air को ब्रांड का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसमें केवल eSIM का विकल्प दिया गया है. प्रो और प्रो मैक्स वर्जन A19 Pro चिपसेट, नए एलुमिनियम डिजाइन और 48MP+48MP+48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि ये अब तक की सबसे बेहतरीन बैटरी लाइफ ऑफर करेंगे. कीमत की बात करें तो iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर, iPhone Air की 899 डॉलर, iPhone 17 Pro की 1099 डॉलर और Pro Max की 1199 डॉलर रखी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag