TikTok पर पाबंदी जारी, फिर भी ByteDance ने भारत में निकाली नई भर्तियां
चीनी कंपनी बाइटडांस, टिकटॉक की मूल कंपनी है. इसने भारत में दो नई नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इससे देश में ऐप की संभावित वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

ByteDance recruited in Gurugram: चीनी कंपनी बाइटडांस, टिकटॉक की मूल कंपनी है. इसने भारत में दो नई नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस कदम ने देश में ऐप की संभावित वापसी को लेकर चर्चाओं को तेज़ कर दिया है. हालांकि, सरकारी सूत्रों ने साफ किया है कि प्रतिबंध हटाने से जुड़ा कोई आधिकारिक आदेश फिलहाल जारी नहीं हुआ है.
दो पदों के लिए रिक्तियां
कंपनी ने लिंक्डइन पर गुड़गांव स्थित अपने ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिविजन के अंतर्गत दो पदों के लिए रिक्तियां साझा की हैं. इनमें से एक पद कंटेंट मॉडरेटर का है, जिसके लिए उम्मीदवार को अंग्रेज़ी और बंगाली भाषा में दक्षता के साथ संवेदनशील कंटेंट की समीक्षा करने की क्षमता होनी चाहिए. दूसरा पद वेलबीइंग पार्टनरशिप एवं ऑपरेशंस लीड का है, जिसके लिए स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी कार्यक्रमों में अनुभव रखने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर की तलाश की जा रही है. इस भूमिका में 30 प्रतिशत तक यात्रा की आवश्यकता भी बताई गई है.

गौरतलब है कि टिकटॉक भारत में कभी बेहद लोकप्रिय था और इसके यूज़र्स की संख्या 20 करोड़ से भी अधिक हो गई थी. लेकिन जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़पों के बाद सरकार ने टिकटॉक समेत कई अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. उस झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने शहादत दी थी. प्रतिबंध के समय सरकार ने तर्क दिया था कि ये ऐप्स भारतीय यूज़र्स के डेटा को विदेशी सर्वरों पर भेजकर देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए ख़तरा बन रहे थे.
कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती
प्रतिबंध लागू होने के बाद बाइटडांस ने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की. हालांकि उसने वैश्विक परिचालन बनाए रखने के लिए छोटी टीम को काम पर रखा. हाल ही में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कुछ यूज़र्स डेस्कटॉप ब्राउज़र से टिकटॉक का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. इससे कयास लगाए जाने लगे कि शायद ऐप को अनब्लॉक कर दिया गया है. लेकिन सरकारी सूत्रों ने इन रिपोर्टों को पूरी तरह भ्रामक करार दिया और कहा कि भारत सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
वर्तमान स्थिति में, टिकटॉक भारत में अब भी उपलब्ध नहीं है और न ही इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. अगस्त 2025 तक इस प्रतिबंध में किसी तरह की ढील नहीं दी गई है. इसलिए, कंपनी के नए जॉब विज्ञापनों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उनका संबंध केवल इसके वैश्विक परिचालन और बैकएंड कार्यों से ही माना जा रहा है.


