Period Leave की ताजा ख़बरें

Period leave: केरल सरकार की सराहनीय पहल, यूनिवर्सिटी की छात्राओं को मिलेगी पीरियड लीव
मासिक धर्म, महिलाओं के जीवन का आम हिस्सा है... ऐसे में कामकाजी महिलाओं और स्कूली छात्राओं कें लिए पीरियड लीव की मांग अक्सर उठती रही है। विदेशों में जहां बहुत से संस्थानों में पीरियड लीव का प्रावधान पहले से ही है, वहीं भारत में अब इसकी पहल होती दिख रही है। जी हां, बता दें कि केरल सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य के यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पीरियड (Period leave) और मैटरनिटी लीव देने का ऐलान किया है।
