दही में तैरता मिला मरा चूहा! ढाबे में ग्राहक के उड़ गए होश, वीडियो हो रहा वायरल
यूपी के एक नामी ढाबे से एक वीडियो सामने आई है. जिसमें दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा देखने को मिला. ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दाल दिया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक नामी ढाबे में घटी घटना ने सभी को चौंका दिया है. हाईवे पर स्थित इस ढाबे में ग्राहकों को परोसी गई दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा मिला. ग्राहकों ने तुरंत इसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस मामले ने खाने-पीने की जगहों पर सफाई के मानकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
दही के बीच में मिला मरा चूहा
यह वारदात 18 दिसंबर 2025 की है. गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित सम्राट ढाबा में कुछ यात्री खाना खाने रुके. वे जिले के पुराने और लोकप्रिय ढाबों में से एक है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग भोजन करते हैं. ग्राहकों ने खाने के साथ दही ऑर्डर की. प्लेट आते ही सभी हैरान रह गए, क्योंकि दही के बीच में एक मरा चूहा पड़ा था.
ग्राहकों ने ढाबे के स्टाफ से शिकायत की और मौके पर ही वीडियो रिकॉर्ड कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दही की कटोरी में चूहा है. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया.
लोगों को फूटा गुस्सा
वीडियो पोस्ट होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग इस लापरवाही पर भड़क गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स में ढाबे की सफाई पर सवाल उठाए और हाईवे के अन्य ढाबों की जांच की मांग की. यात्रियों ने कहा कि नामी जगहों पर अगर ऐसी हालत है, तो छोटे ढाबों का क्या होगा. इस घटना से लोगों में डर भी फैल गया है.
यूपी के गाजीपुर में ढाबे पर खाने खाने के दौरान दही भल्ले की प्लेट में निकला मारा चूहा..!
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) December 19, 2025
गाजीपुर-वाराणसी हाईवे स्थित मशहूर सम्राट ढाबे में दही की प्लेट में मरा चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राहकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
शिकायत मिलते ही FSDA की टीम ने छापा… pic.twitter.com/inIU8e7kS1
FSDA टीम ने मारा छापा
वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम हरकत में आई. टीम ने सम्राट ढाबे पर छापा मारा. जांच में गंदगी और कई खामियां मिलीं. इसके बाद ढाबे को फौरन सील कर दिया गया. अधिकारियों ने खाने की चीजों के सैंपल लिए, जो लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं.
रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी. यह घटना यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ की गंभीर मिसाल है. लोग प्रशासन से सभी ढाबों की नियमित जांच की अपील कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.


