score Card

Video: दलित की रसोई में पहुंचे राहुल गांधी, साथ मिलकर बनाया खाना

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने सोमवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दलित परिवार के साथ खाना बनाते और खाते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे दलित परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित दंपति के साथ उनके घर में खाना बना और खा रहे हैं. लोगों को राहुल गांधी का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. 

वीडियो को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कांग्रेस सांसद बैंगन के साथ 'हरभर्याची भाजी' (चने के साग से बनी एक सब्जी) और 'तुअर दाल' तैयार करने में भी हाथ आजमाते दिख रहे है. 

सनाडे परिवार के साथ की खुलकर बात

इस बीच राहुल गांधी दलित व्यंजनों के बारे में 'दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा' के लेखक शाहू पटोले को उत्सुकता से सुनते नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी को सनाडे परिवार के साथ खुलकर बातचीत की जहां उन्होंने जाति-आधारित भेदभाव और दलित व्यंजनों के महत्व पर अपने अनुभव साझा किए. चर्चा के दौरान, पटोले ने अपनी पुस्तक के बारे में जानकारी साझा की.

''दलित क्या खाते हैं कोई नहीं जानता''

राहुल गांधी ने दलित व्यंजन और इसके सामाजिक और राजनीतिक महत्व को समझने में रुचि व्यक्त की. उन्होंने साहू पटोले का हवाला देते हुए कहा, ''दलित क्या खाते हैं, यह कोई नहीं जानता.'' उन्होंने पटोले की पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दलित पाक प्रथाओं को दृश्यता प्रदान करना है.

एक्स पर शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी ने एक्स पर वीडिया शेर कर लिखा, "आज भी, बहुत कम लोग दलित रसोई के बारे में जानते हैं. जैसा कि शाहू पटोले जी ने कहा, 'कोई नहीं जानता कि दलित क्या खाते हैं , वे क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इसके बारे में उत्सुक होकर मैंने अजय तुकाराम सनाडे और अंजना तुकाराम सनाडे के साथ एक दोपहर बिताई.''

हम संविधान की रक्षा करेंगे

राहुल गांधी ने आगे लिखा, ''संविधान बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार देता है, हम उस संविधान की रक्षा करेंगे..समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी मुमकिन है जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे.''

calender
07 October 2024, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag