हिरण भागा मगरमच्छ से जान बचाकर, लेकिन कहते हैं ना... होनी को कोई नहीं टाल सकता, देखिए इस वायरल वीडियो में...

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक हिरण अपने आपको किसी भी तरह खुद को मगरमच्छ से बचाकर निकलता है लेकिन आगे चार कदम चलते ही उसके सामने तेंदुआ आ जाता है। हुआ यूं कि जब हिरण तालाब किनारे पानी पीने आता है तो मगरमच्छ उसी समय दबोच लेता है फिर बहुत सी कोशिशों के बाद हिरण उसकी पकड़ से छूट जाता है। और जैसे ही हिरण तालाब से कुछ कदम दूर ही पहुंचता है, वहीं उसी समय घात लगाए बैठा तेंदुआ उस पर अटैक कर देता है।

Janbhawana Times

आपने तो सुना ही होंगा (कहावत) कि जब मौत आती है तो इंसान को सात तालों में बंद करने के बाद भी नहीं छोड़ती'... ये कहावत केवल इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर भी बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है। कहते हेना 'सावधानी घटी तो दुर्घटना घटी' इन दिनों इसी से जुड़ा सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। कहते हेना 'जब किस्मत बहुत ही खराब हो तो खुशी पलभर में दुख बन जाती है'...

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक हिरण अपने आपको किसी भी तरह खुद को मगरमच्छ से बचाकर निकलता है लेकिन आगे चार कदम चलते ही उसके सामने तेंदुआ आ जाता है। हुआ यूं कि जब हिरण तालाब किनारे पानी पीने आता है तो मगरमच्छ उसी समय दबोच लेता है फिर बहुत सी कोशिशों के बाद हिरण उसकी पकड़ से छूट जाता है। और जैसे ही हिरण तालाब से कुछ कदम दूर ही पहुंचता है, वहीं उसी समय घात लगाए बैठा तेंदुआ उस पर अटैक कर देता है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'आपका सबसे खुशनुमा लम्हा एक पल में बुरा ख्वाब बन सकता है'।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag