'मां को घूमने दो...', बेटी ने बोतल में बंद की मां की अस्थियां, फिर समुद्र में बहा दी; दिल छू रहा पोस्ट

ब्रिटेन की एक बेटी ने अपनी दिवंगत मां की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए उनकी अस्थियों को कांच की बोतल में भरकर समुद्र में प्रवाहित कर दिया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक कर देने वाली कहानी ने लाखों दिलों को छू लिया है. ये कहानी है एक बेटी की, जिसने अपनी दिवंगत मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए एक ऐसा कदम उठाया, जिसे जानकर हर किसी की आंखें नम हो जाएं. स्केगनेस (Skegness), ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला ने अपनी मां की अस्थियों को एक पारदर्शी कांच की बोतल में भरकर समंदर में प्रवाहित कर दिया, ताकि उनकी मां दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की सैर कर सके- एक ऐसा सपना जो बीमारी के कारण अधूरा रह गया था.

इसके साथ बेटी ने एक नोट भी बोतल में रखा, जिसमें उसने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें ये बोतल मिले तो उसे फिर से किसी नदी, झील या समुद्र में छोड़ दें और ये भी बताएं कि वो कहां पहुंची. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

'मां को दुनिया घूमने दो': बेटी का भावुक जेस्चर 

इस दिल को छू लेने वाली घटना ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. बेटी ने मां की अस्थियों को ट्रैवल बॉटल में भरकर समुद्र की लहरों के हवाले किया. ये नजारा जितना अनोखा है, उतना ही भावनात्मक भी. बोतल में रखा गया नोट पढ़कर हर किसी की आंखें भर आई. उसमें लिखा था:- मैं इस बोतल में अपनी मां की राख को दुनिया घूमने भेज रही हूं. अगर ये बोतल आपको मिलती है तो कृपया इसे फिर से किसी नदी, झील या समुद्र में छोड़ दें और बताएं कि ये कहां पहुंची. ये शब्द सिर्फ एक बेटी की संवेदनाएं नहीं हैं, बल्कि एक अधूरे सपने को पूरा करने की जिद और मां के लिए उसका अमिट प्रेम भी हैं.

यूजर्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस पहल की जमकर सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा- यह सिर्फ एक बोतल नहीं, एक बेटी का प्यार और एक मां का सपना है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- काश हर बेटी इतनी संवेदनशील होती. कई यूजर्स ने इस कदम को दुनिया की सबसे सुंदर विदाई बताया.

हालांकि कुछ लोगों ने समुद्र में बोतल फेंकने को पर्यावरण के लिहाज से उचित नहीं माना, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस भावनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया. भावना और सम्मान की इस यात्रा ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि प्यार जताने के तरीके कितने अनोखे हो सकते हैं.

calender
09 June 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag