बाइक, गाड़ी के बाद अब प्लेन को धक्का दे रहे लोग, जानें क्या है Video की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट के कमर्चारी एक प्लेन को पीछे की तरफ धक्का देते नजर आ रहे हैं. वीडियो किस जगह का है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

आपने बाइक को धक्का देते देखा होगा. यहां तक कि बस, ट्रक, कार को भी आपने धक्का देते जरूर देखा होगा. लेकिन कभी आपने हवाई जहाज को धक्का देते देखा है. अगर नहीं तो आज आप ये भी देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट के कमर्चारी एक प्लेन को पीछे की तरफ धक्का देते नजर आ रहे हैं. वीडियो किस जगह का है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वायरल वीडियो इंडिया के एक एयरपोर्ट का है, जिसमें एयरपोर्ट के कर्मचारी एक प्राइवेट जेट को पीछे की तरफ धक्का देते नजर आ रहे हैं. वीडियो भारत में कौन सी जगह का है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, वीडियो में कुछ लोग गुजराती भाषा में बोल रहे हैं. एयरपोर्ट पर यात्री लॉन्ज में बैठक कुछ लोग चाय पी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह नजारा देखा और अपने फोन में कैद कर लिया. वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में देख सकते हैं एयरपोर्ट पर मेंटिनेंस का काम चल रहा है.
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
वीडियो को बाबा बाबा माचुवेरा पेरोडी अकाउंट से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "गुजरातियों को शर्म आनी चाहिए विश्वगुरु के विकास पे हंसते हुए!" वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गुजरातियों को शर्म आनी चाहिए विश्वगुरु के विकास पे हंसते हुए ! 🌝 pic.twitter.com/GWyhdVBoRm
— Baba MaChuvera 💫 Parody of Parody (@indian_armada) January 16, 2025


