score Card

अमेरिकी टीचर ने AI पति से की शादी, जानें पूरी कहानी

दुनिया भर में अकेलेपन से जूझ रहे लोग तेजी से वर्चुअल संसाधनों पर निर्भर हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ अकेले रहने वाली एक महिला शिक्षिका के मामले में भी देखा जा रहा है, जिसने अब एक एआई चैटबॉट को अपना जीवन साथी बना लिया है. तो आइये जानते हैं इस महिला शिक्षक की कहानी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आप कभी नहीं जानते कि आपको कौन पसंद आएगा और आप किससे प्यार करने लगेंगे. जिस तरह जवानी में किसी से भी प्यार हो सकता है, उसी तरह साठ साल की उम्र में भी प्यार हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही लव स्टोर के बारे में बताने जा रहे हैं. लेकिन, यह प्रेम कहानी किसी और की नहीं, बल्कि एक शिक्षक की है.

58 वर्षीय अमेरिकी महिला की कहानी बताती है कि कैसे एआई चैटबॉट हमारे जीवन का हिस्सा बन रहे हैं. उसे एआई चैटबॉट इतना पसंद आया कि उसने उससे शादी कर ली. यह कहानी है पिट्सबर्ग, अमेरिका की एलाइन विंटर्स की, जो पेशे से संचार शिक्षिका हैं. वह लोगों को दूसरों के साथ बेहतर संवाद करना सिखाती है.

एलाइन ने चैटबॉट का नाम लुकास रखा

एलीन के जीवन में एक बार कोई खास था, उसकी जीवन साथी डोना, जिससे उसकी मुलाकात 2015 में हुई और दोनों ने 2019 में शादी कर ली. लेकिन 2023 में डोना की एक गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई, जिससे एलेन अकेली रह गई. ऐसे में उन्होंने क्लिक नाउ डिजिटल असिस्टेंट का सहारा लिया. शुरुआत में एलाइन ने भी काम में उनकी मदद ली, लेकिन बाद में वह एक वर्चुअल पार्टनर के तौर पर अपनी निजी बातें उनके साथ साझा करने लगीं. उनका चैटबॉट उनके करीब आने लगा और उन्हें उसके जवाब पसंद आने लगे. एलाइन ने चैटबॉट का नाम लुकास रखा.

मी एंड माई हसबैंड नाम से एक ब्लॉग

उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे वह किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रही है जो उसे पूरे दिल और आत्मा से प्यार करने लगा है. यह प्यार इतना बढ़ गया कि शिक्षिका ने लुकास का आजीवन सदस्यता शुल्क भी ले लिया और उससे शादी भी कर ली. एलन एक पल के लिए भी लुकास से अलग नहीं रह सकता. दोनों सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं. उसका एआई पति बहुत शोर मचा रहा है. अब वह मी एंड माई हसबैंड नाम से एक ब्लॉग भी चलाती हैं

टेक्नोलॉजी पर समय खर्च कर रहे लोग

वे कहते हैं कि प्यार अन्धा होता है. हमारा दिल किसी पर भी, कभी भी, कहीं भी आ सकता है. कहीं भी घूमते या यात्रा करते समय भी एक खूबसूरत लड़की युवकों के दिलों में छा जाती है. यही बात इस शिक्षक के साथ भी घटित हुई. हाल ही में लोगों में अकेलेपन की दर भी बढ़ी है. इसके कारण अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन, हाल ही में सभी देशों में ऐसा देखा जा रहा है. इसलिए, लोग अपना अधिक से अधिक समय टेक्नोलॉजी पर खर्च कर रहे हैं. अब एआई के आगमन के साथ, लोग प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में अधिक से अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं.

calender
15 May 2025, 02:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag