score Card

बड़ा कदम तय… पहलगाम हमले के बाद PM मोदी ने सऊदी में बनाई रणनीति, 45 से ज्यादा सीक्रेट मीटिंग्स

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने सऊदी में रहते ही बड़ा फैसला ले लिया था. 45 से ज्यादा सीक्रेट मीटिंग्स, रियल टाइम वॉर रूम और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिला जो पूरी दुनिया ने देखा. जानिए कैसे बना पूरा प्लान, किसने निभाई कौन-सी भूमिका और क्यों अब भारत की रणनीति बदल चुकी है — पूरी खबर पढ़िए!

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi: 22 अप्रैल को जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और निर्दोष 26 टूरिस्टों की जान चली गई, उस वक्त देश गुस्से से उबल रहा था. लेकिन उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर सऊदी अरब में थे. लोगों को लगा होगा कि पीएम लौटेंगे, सलाह-मशविरा होगा, फिर कुछ होगा. लेकिन हकीकत इससे कहीं आगे निकली.

सऊदी में ही बन गया था जवाबी हमले का रोडमैप

सूत्रों के मुताबिक PM मोदी ने सऊदी अरब में रहते हुए ही तय कर लिया था कि अबकी बार जवाब सिर्फ एक बयान नहीं होगा, जवाब "बड़ा" होगा. और इसी सोच से जन्म हुआ — 'ऑपरेशन सिंदूर' का. इस ऑपरेशन का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को मिटाना नहीं था, पाकिस्तान, भारत और पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश देना था — आतंकवाद की कीमत अब दुगनी चुकानी पड़ेगी.

45 से ज्यादा सीक्रेट मीटिंग, कहीं बनी वॉर रूम

सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर से पहले 45 से ज्यादा गुप्त बैठकें की गईं. इन बैठकों में NSA, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख, IB और RAW जैसे टॉप अफसर शामिल थे. ये मीटिंग्स पीएम या रक्षामंत्री के घर पर नहीं बल्कि गुप्त ठिकानों पर हुईं. एक वरिष्ठ अधिकारी के यहां तो बाकायदा वॉर रूम बनाया गया था, जहां से इस ऑपरेशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रही थी. हर पल की जानकारी सीधे पीएम को दी जा रही थी.

अगर हमला करें, तो स्ट्रैटजिक एयरबेस पर हो" — पीएम मोदी

इंटेलिजेंस इनपुट्स से पता चला कि पाकिस्तान भारत पर मिसाइल या एयरस्ट्राइक की तैयारी कर सकता है. इस पर पीएम मोदी ने साफ कह दिया — “हमला हो तो ऐसा हो जो उनके स्ट्रैटजिक एयरबेस तक पहुंचे.”

6-7 मई की रात: भारत का पलटवार, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च

6-7 मई की रात भारत ने दिया जबरदस्त जवाब — ऐसा जवाब जो दुनिया ने अपनी आंखों से देखा. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए गए. ये सिर्फ बदला नहीं था, ये चेतावनी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा. कुछ दिन बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की स्थिति बनी.

आदमपुर एयरबेस पर पीएम का बयान

13 मई को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों से मिले. उन्होंने कहा –
“जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों को घर में घुसकर कुचल दिया.” “भारत माता की जय से दुश्मन कांपते हैं”, ये लाइन पीएम की नहीं, भारत के नए आत्मविश्वास की गूंज है.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिर्फ दुख नहीं जताया, बल्कि एक ठोस और निर्णायक जवाब दिया — और वो भी इस अंदाज़ में कि पूरी दुनिया देखती रह गई. अब संदेश साफ है: भारत चुप नहीं बैठेगा, अब हर नापाक हरकत का जवाब होगा… वो भी मुंहतोड़.

calender
15 May 2025, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag