score Card

लड़कों से पैसे लेकर डेट पर जाती है ये लड़की, प्यार को बनाया कमाई का जरिया, बनी प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड

आज के दौर में जहां लोग रिश्तों को लेकर उलझन में रहते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की 24 साल की रूबी जेड ने प्यार और साथ को ही अपना प्रोफेशन बना लिया है. रूबी खुद को एक 'प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड' कहती हैं, यानी जो लोग अकेले हैं या रिश्ते की कमी महसूस करते हैं, वो रूबी को पैसे देकर डेट पर ले जा सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आज जहां लोग प्यार और रिश्तों को लेकर असमंजस में रहते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की ने इसे ही अपना करियर बना लिया है. 24 साल की रूबी जेड खुद को 'प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड' कहती हैं और इसके जरिए वो न सिर्फ अच्छी खासी कमाई कर रही हैं, बल्कि उन्हें लग्ज़री गिफ्ट्स भी मिलते हैं. हैरानी की बात ये है कि इस काम के लिए लड़के उन्हें डेट पर साथ ले जाने के लिए पैसे देते हैं.

रूबी का दावा है कि उनके काम में शारीरिक संबंध जैसी कोई चीज़ शामिल नहीं है. बस हाथ पकड़ने या साथ समय बिताने जैसी चीज़ों की ही इजाज़त होती है. अब तक रूबी इस काम से लाखों रुपये कमा चुकी हैं और उनका सोशल मीडिया भी तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन अब वो इस वजह से चर्चा में हैं कि एक डेट पर जाकर उन्हें अपने एक फीमेल क्लाइंट से प्यार हो गया.

प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड बनीं रूबी जेड

रूबी जेड ने 'What’s The Jam' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस करियर की शुरुआत मजे के लिए की थी, लेकिन अब ये उनकी कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. वह टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके 25 हजार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके अनुसार, 'लोग रिश्तों के लिए तरसते हैं, लेकिन मैं उन्हें प्रोफेशनली वो एहसास देती हूं. साथ का, प्यार का और अटेंशन का.'

पहली बार लड़की से प्यार हुआ

रूबी ने बताया कि एक बार वह एक महिला क्लाइंट के साथ डेट पर गईं और वहीं उन्हें पहली बार सच्चा प्यार महसूस हुआ. 'वो मेरे लिए कुछ नया था,' रूबी ने कहा. 'वो एक क्लब में आई थी और उसने मेरे ऊपर काफी पैसे खर्च किए थे. फिर जब उसने मुझे पेड डेट पर बुलाया, मुझे लगा मैं उससे दोबारा पैसे नहीं ले सकती. मैं पूरी तरह से उसके प्यार में पड़ गई.'

दोनों हैं एक ही पेशे में

दिलचस्प बात यह है कि रूबी की पार्टनर भी एक प्रोफेशनल डेटर हैं, जो पुरुषों से पैसे लेकर उनके साथ समय बिताती हैं. इस वजह से दोनों को एक-दूसरे की जिंदगी और प्रोफेशन को समझने में कोई परेशानी नहीं होती. 'हमारे रिश्ते में ईर्ष्या की कोई जगह नहीं है,' रूबी कहती हैं. “हम अपने करियर को बरकरार रखते हुए भी एक-दूसरे से पूरी ईमानदारी रखते हैं.'

इस साल ही मिल चुके हैं 3 लाख के गिफ्ट्स

रूबी बताती हैं कि उन्होंने इस साल की शुरुआत से ही करीब 3 लाख रुपये (£3,000) के गिफ्ट्स प्राप्त किए हैं. इनमें 5-स्टार होटल में दो रात की ट्रिप, स्मार्ट होम डिवाइसेज़, आउटडोर रग और बाथमैट जैसी चीज़ें शामिल हैं. अब तक किसी क्लाइंट ने उन्हें सबसे ज्यादा ₹9 लाख रुपये की पेमेंट ऑफर की थी.

पहली बार किसी डेट का बिल खुद चुकाया

रूबी ने बताया कि जब वो उस महिला क्लाइंट से प्यार में पड़ीं, तब पहली बार उन्होंने डेट का सारा खर्च खुद उठाया. 'प्यार इंसान से वो सब करवा देता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.'

calender
22 June 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag