score Card

2025 के अंतिम तीन महीनों को लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, यूरोप में तबाही का इशारा

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की 2025 की भविष्यवाणियां मन को झकझोर देने वाली हैं. एक तरफ इतिहास उनकी भविष्यवाणियों की हैरान करने वाली सटीकता की गवाही देता है, तो दूसरी तरफ भविष्य का रहस्यमयी पर्दा उत्सुकता को और बढ़ाता है. क्या वाकई उनके शब्द भविष्य की तस्वीर उकेरते हैं या यह सब महज संयोग है?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Predictions of Baba Venga and Nostradamus: दुनियाभर में चर्चित दो भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमसएक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों की भविष्यवाणियों ने साल 2025 के अंतिम तीन महीनों को लेकर गंभीर चेतावनियां दी हैं. बाबा वेंगा का दावा है कि यूरोप का एक बड़ा हिस्सा युद्ध की चपेट में आ जाएगा, जबकि रूस इस तबाही से बचते हुए और भी शक्तिशाली बनकर उभरेगा. इसी तरह नास्त्रेदमस की 16वीं सदी में लिखी किताब Les Prophéties में भी इन महीनों को लेकर घातक संघर्ष की भविष्यवाणी की गई है.

इन दोनों के दावों के मेल खाने से आशंका और गहराती है कि यूरोप एक बड़े भू-राजनीतिक संकट की ओर बढ़ रहा है. यूक्रेन और रूस के बीच पहले से चल रहे संघर्ष और पश्चिमी देशों की भागीदारी की संभावनाओं ने इस संभावना को और मजबूती दी है.

बाबा वेंगा की चेतावनी

बाबा वेंगा जो अब तक कई ऐतिहासिक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि 2025 के आखिरी तीन महीनों में यूरोप में व्यापक तबाही होगी. उनका कहना है कि युद्ध की आग में जलते यूरोप में रूस ही एकमात्र देश होगा जो न केवल सुरक्षित रहेगा बल्कि और शक्तिशाली बनकर उभरेगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और रूस-पश्चिम संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ है.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

16वीं सदी के महान फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने अपनी किताब Les Prophéties में भविष्यवाणी की थी कि एक समय आएगा जब यूरोप के कई देश आपसी संघर्ष में उलझेंगे और इंग्लैंड भी इसमें शामिल होगा. यह युद्ध घातक और क्रूर होगा. इस भविष्यवाणी का समय भी 2025 के अंतिम महीनों के साथ मेल खाता है जिससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि दुनिया एक और विनाशकारी युद्ध की ओर बढ़ सकती है.

युद्ध की पृष्ठभूमि पहले से तैयार?

वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनातनी भी चरम पर है. हाल ही में पुतिन और ट्रंप के बीच हुई शांति वार्ता के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में भविष्यवाणियों का सच होना वैश्विक स्तर पर गंभीर असर डाल सकता है.

वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां पहले भी हुई हैं सच

बाबा वेंगा ने 9/11 हमले, सोवियत संघ के विघटन, चेर्नोबिल आपदा और इंदिरा गांधी की हत्या जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में फ्रांसीसी राजा हेनरी द्वितीय की मृत्यु, हिटलर का उदय और द्वितीय विश्व युद्ध जैसे कई प्रसंग शामिल हैं. 2025 में म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने भी बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी को सटीक साबित किया है.

इतिहास बन सकता है चेतावनी का गवाह

इतिहास गवाह है कि जब भी इन दोनों भविष्यवक्ताओं ने किसी बड़े संकट की चेतावनी दी, वह किसी न किसी रूप में साकार हुई है. ऐसे में 2025 के अंतिम तीन महीने केवल एक कैलेंडर का अंत नहीं बल्कि एक नई राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता की शुरुआत बन सकते हैं.

calender
11 September 2025, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag