बिहार में कानून की उड़ी धज्जियां, RJD नेता को दौड़ाकर मारी 6 गोलियां, इलाके में फैला दहशत

पटना एक बार फिर अपराध की सनसनीखेज वारदात से दहल उठा. राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की चित्रगुप्त नगर में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ बदमाशों ने छह गोलियां दागीं, जिससे इलाके में दहशत फैल हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराध की वारदात से दहल उठी है. राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली एक बार फिर कटघरे में है. घटना पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास रोड नंबर 17 की है. जहां मंगलवार शाम बेखौफ बदमाशों ने राजकुमार राय पर दौड़कर छह गोलियां दागीं. गंभीर रूप से घायल राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 क्या है पूरा मामला?

वहा मौजूद लोगों के मुताबिक बदमाश पहले से ही नदर लगाकर बैठे थे. जैसे ही राजकुमार राय वहां पहुंचे अपराधियों ने दौड़कर लगातार 6 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़े. मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

घटनास्थल से हुई बरामद चीजें

सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पूर्वी पटना एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया. लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घटना को कानून-व्यवस्था की नाकामी बताया. खुलेआम गोलीबारी और हत्या की यह वारदात बताती है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है.

जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश? जांच के कई एंगल

पुलिस के अनुसार मृतक राजकुमार राय वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले थे और राजद के जिला अध्यक्ष भी थे. इसके अलावा वह जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे. बताया जा रहा है कि वह तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश या जमीन विवाद को कारण मान रही है. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

 पुलिस का दावा

पटना पुलिस ने दावा किया है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि जांच में तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है और अपराधियों की पहचान लगभग तय है.

calender
11 September 2025, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag