'मेरे पापा नहीं मानेंगे...', प्यार में पागल आशिक, चलती ट्रेन में लड़की की भर दी मांग, Video हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कहती है कि उसके पिता शादी के लिए नहीं मानेंगे. फिर भी उसका प्रेमी और यात्री जबरन उसके सिर पर सिंदूर डालकर शादी करवा देते हैं. इस अनोखी शादी देख कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ इसे प्यार की जीत, तो कुछ जबरदस्ती कह रहे हैं.

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है. वीडियो एक ट्रेन के अंदर का है, जहां एक लड़की बार-बार यह कहती दिखाई देती है कि उसके पिता इस शादी के लिए राजी नहीं होंगे. लेकिन उसका आशिक और वहां मौजूद यात्री उसकी एक नहीं सुनते और उसके सिर पर जबरन सिंदूर भर कर शादी करवा देते हैं. इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया और वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस अजीबोगरीब शादी को देखने के बाद लोग हैरानी में हैं, तो कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में इस पर चुटकियां भी ली हैं. कुछ ने इसे प्यार की जीत बताया तो कईयों ने इसे जबरदस्ती और असंवेदनशील बता रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक और युवतियां ट्रेन में सफर कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक लड़की यह कहती नजर आती है कि 'मेरे पापा नहीं मानेंगे, आप प्लीज उन्हें मना लीजिए. इस पर उसके बॉयफ्रेंड और बाकी साथी जवाब देते हैं कि अगर दोनों खुश हैं तो इसमें रुकावट क्यों? और फिर लड़की से जबरन खड़ा होकर शादी के लिए हामी भरवाई जाती है. लड़की की ना-नुकुर के बावजूद, उसका बॉयफ्रेंड सबके सामने उसकी मांग में सिंदूर भर देता है. वहां मौजूद बाकी लोग ताली बजाते हैं और इस पल को कैमरे में कैद करते हैं. यह पूरी घटना एक चलती ट्रेन में होती है और फिलहाल वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो को @asli.shubhh नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. इस पर यूजर्स ने जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इतनी जल्दी तो मैगी नहीं बनती, जितनी जल्दी तुम लोगों ने शादी कर ली. एक और यूजर ने कमेंट किया कि राजा लोग ऐसे ही जबरन मांग भरते हैं, फिर छोड़कर चले जाते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इस भाई को आखिर इतनी जल्दी क्या थी?
कानून और सहमति पर उठे सवाल
हालांकि यह वीडियो मजाकिया लग सकता है लेकिन कई यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए हैं कि क्या किसी लड़की की सहमति के बिना इस तरह की शादी को सही ठहराया जा सकता है? कई लोग इस वीडियो को प्रेम नहीं, दबाव और मनोरंजन का माध्यम बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स युवक के प्रति कार्रवाई की मांग कर रहें हैं ताकि असली सच का पता लगाया जा सके.


