score Card

इस महीने स्वर्ग से गिरेगी आग, धरती से फूटेगा लावा? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से डरी दुनिया

बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अगस्त 2025 को लेकर एक डरावनी भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने स्वर्ग और पृथ्वी से एक साथ आग उठने की चेतावनी दी थी. दुनियाभर में इसे लेकर दहशत और चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने वर्षों पहले ही अगस्त 2025 को लेकर एक भयानक भविष्यवाणी की थी. इस 'डबल फायर' चेतावनी से दुनियाभर के लोगों के मन में डर और जिज्ञासा की स्थति पैदा हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि अगस्त में स्वर्ग और पृथ्वी से एक साथ आग की लपटें उठेंगी. उनके अनुयायियों का कहना है कि यह भविष्यवाणी जलवायु संकट, तकनीकी अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव के इस दौर में बेहद गंभीर है. बाबा वेंगा को मानने वालों का मानना है कि अगर इन भविष्यवाणियों को सही ढंग से समझा जाए, तो मानवता कई आपदाओं से खुद को बचा सकती है.

क्या है डबल फायर भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा की इस रहस्यमयी भविष्यवाणी में कहा गया है कि स्वर्ग और धरती दोनों से आग की लपटें उठेंगी. कुछ इसे भीषण जंगलों में लगने वाली आग का संकेत मान रहे हैं, जो बीते वर्षों में अमेरिका, कनाडा, ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचा चुकी है.

वहीं कई लोगों का मानना है कि यह ज्वालामुखीय विस्फोटों की चेतावनी हो सकती है. गौरतलब है कि रूस में हाल ही में एक 600 साल पुराना निष्क्रिय ज्वालामुखी अचानक फट गया, जिससे इस भविष्यवाणी को और बल मिल रहा है.

आकाशीय आपदा की चेतावनी?

स्वर्ग से आग का अर्थ कई लोग उल्कापिंड के गिरने या किसी ब्रह्मांडीय आपदा से जोड़कर देख रहे हैं. यानी एक खतरा आकाश से आ सकता है और दूसरा धरती के भीतर से. ऐसी दोहरी प्राकृतिक आपदा की आशंका ने दुनिया के वैज्ञानिकों और रहस्यवादियों को चिंता में डाल दिया है.

एक और भविष्यवाणी लोगों को कर रही बेचैन

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का एक और अंश भी लोगों को बेचैन कर रहा है. उन्होंने कहा था कि "अगस्त में मानवता उस ज्ञान के करीब पहुंच जाएगी, जिसे वह नहीं पाना चाहती थी." यह कथन जितना रहस्यमयी है, उतना ही डरावना भी. कई जानकार इसे AI, बायोटेक्नोलॉजी या खतरनाक वैज्ञानिक खोज की ओर संकेत मान रहे हैं.

"जो खुला है, उसे बंद नहीं किया जा सकता." इस कथन के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ये चेतावनी उस स्थिति की है जब मानवता ऐसी तकनीकी सीमा पार कर लेगी जिससे पीछे लौटना संभव नहीं होगा.

'संयुक्त हाथों के दो टुकड़े'

बाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि "संयुक्त हाथ दो टुकड़ों में बंट जाएगा और दोनों अपनी राह पर चल पड़ेंगे." इस कथन को कई एक्सपर्ट नाटो (NATO) या यूरोपीय संघ (EU) जैसे गठबंधनों में संभावित फूट से जोड़ रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिमी और पूर्वी यूरोप के बीच बढ़ती वैचारिक दरारें, और सदस्य देशों के बीच नीतिगत मतभेद इन अटकलों को और मजबूती दे रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह भविष्यवाणी वैश्विक राजनीति में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर सकती है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा को अक्सर बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है. उनकी भविष्यवाणियां अक्सर अस्पष्ट होती हैं, लेकिन उनके अनुयायियों का दावा है कि वे भविष्य की बड़ी घटनाओं की ओर इशारा करती हैं. डबल फायर भविष्यवाणी को लेकर भी यही हो रहा है, डर, जिज्ञासा और अनिश्चितता. हालांकि वैज्ञानिक जगत इसे अंधविश्वास मानता है, लेकिन बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का प्रभाव आज भी दुनिया भर में कायम है.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है.

calender
06 August 2025, 11:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag