score Card

राहुल गांधी चाईबासा MP-MLA कोर्ट में होंगे पेश, मानहानि मामले में सुनवाई आज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में मानहानि मामले की सुनवाई के लिए पेश होंगे. यह मामला 2018 में भाजपा नेता अमित शाह पर की गई एक कथित टिप्पणी से जुड़ा है. इसको लेकर कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चाईबासा की एमपी-एमएलए अदालत में पेश होंगे. यह पेशी वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ की गई एक कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हो रही है. कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था.

राहुल गांधी बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर से झारखंड के टाटा कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग से चाईबासा कोर्ट पहुंचेंगे. उनकी पेशी का समय सुबह 11 बजे तय किया गया है. इसके बाद वह लगभग 11:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. राहुल के आगमन को लेकर प्रशासन और कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.

चाईबासा MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

मानहानि के इस मामले की सुनवाई चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में हो रही है. कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि उन्हें 6 अगस्त को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है. इसी क्रम में राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश हो रहे हैं.

प्रशासन और पार्टी स्तर पर पूरी तैयारी

राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रशासनिक और कांग्रेस पार्टी दोनों स्तरों पर व्यापक तैयारियां की गई हैं. टाटा कॉलेज मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया है, जिसे बांस-बल्ली से चारों ओर से सुरक्षित किया गया है. कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. चाईबासा उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

भाजपा नेता प्रताप कटियार की प्रतिक्रिया

इस मानहानि मामले को भाजपा नेता प्रताप कटियार ने दर्ज कराया था. उन्होंने कहा, "किसी भी बड़े नेता को कोर्ट के समन पर इस तरह टालमटोल नहीं करनी चाहिए. कोर्ट एक संवैधानिक संस्था है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता अब तक पेश नहीं हुए हैं."

उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी इस बार जरूर कोर्ट में पेश होंगे और अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखेंगे. प्रताप कटियार ने यह भी कहा कि सभी नेताओं को शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला अब पूरी तरह न्यायालय के अधीन है और कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा.

calender
06 August 2025, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag