score Card

'अभी तो शुरुआत है', सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री बनने पर PM मोदी ने अमित शाह की तारीफों के बांधे पुल

अमित शाह देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में उनकी सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है... अभी और आगे जाना है." शाह ने 2,258 दिन का कार्यकाल पूरा कर लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Amit Shah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री बनने पर सराहना की. एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, "यह तो अभी शुरुआत है... अभी और आगे जाना है." इसके बाद भाजपा के भीतर यह अटकलें तेज हो गईं कि शाह को भविष्य में और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पीएम मोदी की इस टिप्पणी को न केवल प्रशंसा के रूप में, बल्कि पार्टी में अमित शाह की अहम भूमिका और भविष्य में उनके संभावित राजनीतिक कद को लेकर एक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है. शाह ने गृह मंत्री के रूप में 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं. ये एल के आडवाणी के 2,256 दिनों के कार्यकाल से अधिक है.

अमित शाह ने आडवाणी का तोड़ा रिकॉर्ड

अमित शाह मई 2019 में गृह मंत्री बने थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम था, जिन्होंने मार्च 1998 से मई 2004 तक यह जिम्मेदारी संभाली थी. अब शाह ने 2,258 दिनों का कार्यकाल पूरा कर इतिहास रच दिया है.

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल अनुच्छेद 370 की समाप्ति से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने तक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों से भरा रहा है."

PM मोदी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी

अमित शाह लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र रहे हैं. गुजरात में दोनों नेताओं ने साथ काम किया और 2014 के आम चुनाव में शाह ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई, जहां पार्टी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं. इसी वर्ष उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.

2026 तक वामपंथी उग्रवाद खत्म होने का भरोसा

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद का पूरी तरह अंत हो जाएगा. अमित शाह की अगुवाई में गृह मंत्रालय ने इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं.

2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी के पीछे शाह की रणनीति को अहम माना गया. उन्होंने असम, मणिपुर और त्रिपुरा जैसे राज्यों में भी पार्टी का विस्तार किया, जहां पहले भाजपा की कोई पकड़ नहीं थी. गृह मंत्री के रूप में उन्होंने 2019 में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने वाला ऐतिहासिक विधेयक संसद में पारित कराया.

calender
06 August 2025, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag