score Card

चीनी महिला ने पति की बेवफाई पकड़ने के लिए लगाया गुप्त कैमरा.... कोर्ट ने दी बड़ी सजा!

एक चीनी महिला ने अपने बेवफा पति की सच्चाई सामने लाने के लिए उसके फ्लैट में छुपकर कैमरा लगाया और फिर जो फुटेज सामने आई, उसने बवाल मचा दिया. वीडियो वायरल हुई तो पति की मालकिन भड़क गई और पहुंच गई कोर्ट. लेकिन फिर जो हुआ, वो और भी चौंकाने वाला था! जानिए पूरा मामला...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trending Story: चीन के गुआंग्शी प्रांत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की बेवफाई को पकड़ने के लिए उसके किराए के फ्लैट में गुप्त कैमरा लगा दिया. ली नाम की इस महिला को शक था कि उसका पति हू किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में है. पति के बदलते बर्ताव से परेशान होकर ली ने अपने पति के रेंट वाले फ्लैट में कैमरा फिट कर दिया.

कैमरे ने किया सब कुछ साफ – सामने आए अंतरंग पल

कैमरा लगाने के बाद जो सामने आया, वो ली के शक को और भी पक्का कर गया. कैमरे में उसके पति और मालकिन वांग की कई अंतरंग क्लिप्स रिकॉर्ड हुईं. ली ने गुस्से में आकर यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी. वीडियो के वायरल होते ही वांग को इस निगरानी की जानकारी मिल गई, जिसके बाद मामला सीधा अदालत तक पहुंच गया.

मालकिन ने मांगा मुआवजा, कोर्ट ने क्या कहा?

वांग ने ली पर निजता के उल्लंघन, छवि खराब करने और भावनात्मक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस कर दिया. साथ ही सार्वजनिक माफ़ी और मुआवजा भी मांगा. ली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो अपनी शादी और बच्चे की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठा रही थी. कोर्ट ने माना कि ली ने कानून की सीमाएं पार की हैं और वांग की प्राइवेसी भंग की है. लेकिन... कोर्ट ने ये भी कहा कि वांग खुद एक अवैध रिश्ते में थी, जो सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ है. ऐसे में कोर्ट ने ली को सिर्फ फुटेज हटाने का आदेश दिया, लेकिन मुआवजा और माफ़ी की मांग खारिज कर दी. वांग ने फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन उच्च न्यायालय ने भी यही फैसला बरकरार रखा.

रिश्ते, निजता और कानून – सबकी परीक्षा

यह मामला सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि जब रिश्तों में विश्वास टूटता है तो इंसान किस हद तक जा सकता है. ली का कदम जायज़ था या नाजायज़ – इस पर समाज में दो राय हैं. कुछ लोग उसे बहादुर पत्नी मानते हैं तो कुछ का कहना है कि किसी की प्राइवेसी तोड़ना गलत है, चाहे वजह कुछ भी हो.

calender
21 April 2025, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag