score Card

पाकिस्तान में बिजनेस करने की सोच रहे हैं एलन मस्क? वायरल वीडियो देख यूजर्स पूछ रहे सवाल

Elon Musk Doppelganger Viral Video: इंटरनेट पर एलन मस्क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि क्या एलन मस्क पाकिस्तान में बिजनेस करने का सोच रहे हैं. तो चलिए इस वायरल वीडियो का सच क्या है जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Elon Musk Doppelganger Viral Video: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह हमशक्ल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एलन मस्क जैसा दिखने वाला यह शख्स अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर बैठकर सादे अंदाज में खाना खा रहा है.

वीडियो को पाकिस्तान के एक्स (Twitter) यूजर गोहर जमान ने साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'देखिए, पाकिस्तान के केपीके (KPK) में एलन मस्क का हमशक्ल. एलन मस्क खान यूसुफजई." इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ तो इसे "पाकिस्तानी एलन मस्क" कहकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.

‘एलन मस्क’ का पाकिस्तानी हमशक्ल  

इस वायरल वीडियो में एलन मस्क का यह हमशक्ल अपने दोस्तों के साथ एक लोकल ढाबे में बैठकर साधारण तरीके से खाना खाता नजर आ रहा है. उसके हाव-भाव और चेहरे की बनावट टेस्ला के मालिक से काफी मिलती-जुलती है, जिससे लोग चौंक गए हैं.

पहले भी देखें गए हैं मस्क के हमशक्ल  

यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क के किसी हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हो. इससे पहले साल 2022 में चीन में भी एक शख्स को एलन मस्क का हमशक्ल बताया गया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इंस्टाग्राम यूजर उडुब्रिया इसाक (Udubria Isaac) ने इस वीडियो को साझा किया था, जिसे 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था.  

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं  

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं, तो कुछ मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या एलन मस्क अब पाकिस्तान में बिजनेस करने की सोच रहे हैं?" वहीं, दूसरे ने लिखा, "भाई, ये एलन मस्क का सस्ता वर्जन है!"  

calender
18 March 2025, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag