score Card

गीजर ऑन और फ्लैट खाली, 4 महीने बाद आया चौंकाने वाला बिल, लोग बोले- अब लोन ही आखिरी रास्ता!

Viral News: बेंगलुरु से जुड़ी एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यहां एक शख्स ने अपने फ्लैटमेट की ऐसी हरकत शेयर की, जिसे सुनकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. बैचलर्स की जिंदगी में छोटी-छोटी गलतियां तो आम हैं, जैसे पंखा चालू छोड़ देना या लाइट बंद करना भूल जाना. लेकिन इस बार गलती इतनी बड़ी थी कि यह इंटरनेट पर वायरल हो गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral News: बैचलर लाइफस्टाइल की कुछ छोटी-छोटी गलतियां कभी-कभी बड़ी मुसीबत बन जाती हैं. बेंगलुरु के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जब उनके फ्लैटमेट ने गीजर चालू छोड़ दिया और चार महीने के लिए अपने होमटाउन चला गया. यह मज़ेदार वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स का जमकर मनोरंजन कर रहा है.  

आदित्य दास नाम के एक व्यक्ति ने यह किस्सा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया. उनकी पोस्ट ने लोगों को खूब हंसाया और साथ ही बिजली के बढ़ते बिल को लेकर चिंता भी पैदा की. यह घटना न सिर्फ गुदगुदाने वाली है बल्कि बैचलर लाइफस्टाइल की सच्चाई को भी उजागर करती है.

4 महीने तक बढ़ता रहा बिजली का बिल

आदित्य दास ने अपनी पोस्ट में बताया, "फ्लैटमेट ने गीजर को 4 महीने तक चालू छोड़ दिया, जबकि हम दोनों अपने होमटाउन गए हुए थे. AMA (Ask Me Anything)." इस पोस्ट पर लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रिया दी.

सोशल मीडिया पर आया लोगों का रिएक्शन

दास ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मजाक में लिखा, "बिजली के बिल के बारे में पूछने वाले सभी लोगों के लिए, मुझे पिछले अक्टूबर से कोई बिल नहीं मिला है. शायद मुझे लोन के लिए आवेदन करना पड़े." इस पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "अच्छा, अब आपके पास गर्म पानी है." दूसरे यूजर ने हंसी-मजाक में कहा, "असली भारतीय यात्रा का गंतव्य यही है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने अभी-अभी यह पढ़ा और जाकर अपना गीजर बंद कर दिया. धन्यवाद, सार्वजनिक सेवा पोस्ट."  

गीजर की तकनीकी कार्यक्षमता पर भी उठे सवाल

कुछ यूजर्स ने गीजर की कार्यक्षमता पर भी चर्चा की. एक यूजर ने पूछा, "क्या आजकल के गीजर में तापमान सेंसर नहीं होते जो पानी गर्म होने पर बिजली काट देते हैं?" एक अन्य ने लिखा, "पुराने गीजर में सेंसर नहीं होते थे, जिससे हीटिंग कॉइल हमेशा चालू रहती थी और इससे उपकरण खराब हो जाता था." 

calender
25 January 2025, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag