इंदौर में बीच सड़क गर्लफ्रेंड का कहर, प्रेमी को चप्पलों से पीटा, उतरवाए कपड़े!
इंदौर के लसुड़िया इलाके में एक युवती ने शराब के नशे में धुत अपने प्रेमी को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा और उसके कपड़े उतरवा लिए. यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 20 मिनट चला. राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Girlfriend beats boyfriend in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ने बीच सड़क पर अपने प्रेमी की चप्पलों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि उसने न सिर्फ युवक को सबके सामने अपमानित किया, बल्कि उसके कपड़े भी उतरवाकर अपने साथ ले गई. यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना मंगलवार की रात इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 के क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती अपने प्रेमी को सड़क पर पकड़कर मारने लगती है. लोगों की भीड़ जुटने लगी लेकिन युवती का गुस्सा कम नहीं हुआ. उसने प्रेमी को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया और सड़क पर पटककर उस पर लात-घूंसे बरसाने लगी.
दूसरी लड़की से बात करने का आरोप में
इंदौर में एक महिला ने अपने प्रेमी को बीच सड़क पर जमकर पीटा.!
‘ सावधानी हटी दुर्घटना घटी.’😂#MadhyaPradesh pic.twitter.com/ULH2dLzjtI— Bhoomi (@itsbhoomi1) May 22, 2025
पत्नी बताकर जताया हक, शराबी प्रेमी की हालत खराब
युवती बार-बार चिल्लाते हुए कह रही थी कि "मैं तेरी पत्नी हूं और तू किसी और लड़की से बात करता है?" उसका गुस्सा तब फूटा जब उसे यह पता चला कि उसका प्रेमी किसी अन्य युवती को होटल ले जा रहा था. बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था और विरोध करने की हालत में नहीं था.
कपड़े उतरवाए और साथ लेकर चली गई
विवाद के दौरान युवती ने प्रेमी की पैंट और शर्ट उतरवा दी और उसे सड़क पर अर्धनग्न कर दिया. युवक शर्मिंदगी में इधर-उधर देखता रहा लेकिन युवती का गुस्सा नहीं थमा. करीब 20 से 25 मिनट तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा. जब कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो युवती ने उन्हें भी अपशब्द कहे और धमकाकर हटा दिया.
बाइक पर सवार होकर फरार, कपड़े भी ले गई साथ
आखिरकार युवती दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गई. जाते-जाते वह प्रेमी के कपड़े भी साथ ले गई. इस पूरी घटना ने इंदौर में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार कई सवाल खड़े करता है.


