UP में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 30 से अधिक लोगों की मौत, इन जिलों में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई. कासगंज और फतेहपुर सबसे अधिक प्रभावित रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल राहत, फसल नुकसान का सर्वे और जल निकासी के निर्देश दिए. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश और तेज हवाओं ने राहत के साथ नुकसान पहुंचाया. प्रशासन अलर्ट है और राहत कार्य जारी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान अचानक बदले मौसम ने जमकर कहर बरपाया. आंधी, तेज़ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते राज्यभर में अलग-अलग हादसों में कम से कम 34 लोगों की जान चली गई. सबसे ज्यादा असर कासगंज और फतेहपुर जिलों में देखने को मिला, जहां पांच-पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ जनहानि की, बल्कि संपत्ति और बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचाया. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूटे और दीवारें ढह गईं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रातभर तेज हवाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया.

ढही इमारतें और बिजली गिरना

राज्य के विभिन्न हिस्सों में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर मौतें गिरती हुई इमारतों, पेड़ों और बिजली गिरने की घटनाओं के कारण हुई हैं. कई लोग घरों में सो रहे थे, जब उन पर दीवारें या छत गिर पड़ीं. सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रभावित जिलों में बांदा, कन्नौज, उन्नाव, प्रयागराज और एटा भी शामिल हैं.

सीएम योगी ने दिए तत्काल राहत के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें, हालात की समीक्षा करें और ज़रूरतमंद लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाएं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मानव या पशु की मृत्यु पर पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत राशि दी जाए और घायल व्यक्तियों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

फसल नुकसान का सर्वे और जल निकासी पर जोर

मुख्यमंत्री ने किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए फसलों की क्षति का तत्काल सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, उन क्षेत्रों में जहां जलभराव की स्थिति बनी है, वहां जल निकासी की प्राथमिकता के साथ व्यवस्था करने को कहा गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के टूटने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें सामने आई हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व, कृषि, बिजली और लोक निर्माण विभाग को एकजुट होकर काम करने को कहा गया है.

दिल्ली-एनसीआर में भी तेज बारिश

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी गुरुवार को बारिश देखने को मिली. मौसम ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी, लेकिन इसके साथ ही तेज हवाओं ने यहां भी नुकसान पहुंचाया. नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में कई पेड़ गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. कुछ स्थानों पर गाड़ियों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी हुईं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
 

calender
22 May 2025, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag