score Card

भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए की U19 टीम की घोषणा, वैभव सूर्यवंशी शामिल, आयुष म्हात्रे बने कप्तान

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की है, जिसमें आयुष म्हात्रे को कप्तान और अभिज्ञान कुंडू को उपकप्तान बनाया गया है. दौरे में पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद म्हात्रे और सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी सुर्खियों में हैं. यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का महत्वपूर्ण अवसर होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें पांच एकदिवसीय मुकाबले और दो बहु-दिवसीय (मल्टी-डे) मैच खेलेंगी. इस श्रृंखला का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर देना है.

आयुष म्हात्रे को कप्तानी, अभिज्ञान कुंडू उप-कप्तान

इस टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके नेतृत्व में टीम से ठोस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वे टीम के दो चयनित विकेटकीपरों में से एक हैं.

आईपीएल से मिली पहचान

आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के बीच चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया था. केवल छह मुकाबलों में उन्होंने 34.33 की औसत और 187.27 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए. उनके खाते में एक अर्धशतक, 28 चौके और आठ छक्के दर्ज हैं. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने भी इस सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. उन्होंने सात मुकाबलों में 36 की औसत से 252 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. सूर्यवंशी का 34 गेंदों पर शतक किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक बन गया है.

युवा सितारों पर होंगी निगाहें

म्हात्रे और सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी, खासकर लाल गेंद के फॉर्मेट में, जहां उनकी तकनीकी दक्षता की असली परीक्षा होगी. इसके अतिरिक्त, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Under 19 Team-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

मैच कार्यक्रम

24 जून: अभ्यास मैच, लॉफबोरो यूनिवर्सिटी

27 जून: पहला वनडे, होव

30 जून: दूसरा वनडे, नॉर्थम्पटन

2 जुलाई: तीसरा वनडे, नॉर्थम्पटन

5 जुलाई: चौथा वनडे, वॉर्सेस्टर

7 जुलाई: पांचवां वनडे, वॉर्सेस्टर

12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच, बेकेनहैम

20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच, चेम्सफोर्ड
 

Topics

calender
22 May 2025, 02:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag