'मेरी रगों में खून नहीं, सिंदूर बहता है', पीएम मोदी की पाकिस्तान और आतंकियों को चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद का निर्णायक उत्तर देने वाला राष्ट्र है. रहीम यार खान एयरबेस पर हमले से पाकिस्तान को करारा सबक मिला. मोदी ने पाकिस्तान से किसी भी बातचीत को PoK तक सीमित बताया और सिंधु जल पर कठोर रुख अपनाने की चेतावनी दी. भारत की नई नीति अब स्पष्ट है, आतंक का जवाब सीधे और सशक्त तरीके से दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, भारत की सैन्य शक्ति और पाकिस्तान पर उसके प्रभावों की चर्चा की. उन्होंने इस दौरान कहा, “मेरी रगों में खून नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बहता है.” यह बयान केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि भारत की नई रक्षा नीति की ताकत का प्रतीक था.
आतंकवाद पर भारत की निर्णायक कार्रवाई
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.
प्रधानमंत्री ने साफ किया कि अब भारत आतंकवाद का केवल जवाब नहीं देता, बल्कि उसे जड़ से खत्म करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि भारत अपने दुश्मनों को उनकी भाषा में उत्तर देना जानता है.
रहीम यार खान एयरबेस आईसीयू में है
अपने भाषण में मोदी ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के सटीक हवाई हमलों के चलते यह एयरबेस इतने बुरे हाल में पहुंच गया है कि अब 'आईसीयू' में है. उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान के लिए चेतावनी है कि भारत अब किसी भी आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा.
आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आतंकवाद और बातचीत, आतंकवाद और व्यापार, दोनों एक साथ नहीं चल सकते.” उन्होंने दोहराया कि भारत अब पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार की बातचीत तभी करेगा जब विषय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक सीमित होगा. मोदी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह दशकों से आतंकियों को संरक्षण देता आया है और यही उसकी मुख्य रणनीति रही है, क्योंकि वह भारत से सीधे युद्ध में कभी जीत नहीं सका.
भारत नहीं झुकेगा, नहीं रुकेगा
प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान ने समझा कि भारत परमाणु धमकियों से डर जाएगा, लेकिन अब भारत बदल चुका है. हम न तो डरते हैं और न ही दबते हैं. हमारी नीति स्पष्ट है, अगर कोई भारत के खिलाफ हिंसा करेगा, तो उसे दोगुना जवाब मिलेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब सिंधु जल संधि की समीक्षा कर रहा है और पाकिस्तान को भारत की नदियों से एक बूंद पानी भी नहीं दी जाएगी यदि वह आतंक का समर्थन जारी रखता है.
करणी माता मंदिर में पूजा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस आधुनिक स्टेशन से क्षेत्रीय संपर्क और यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. जनसभा से पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की, जो बीकानेर क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का एक महत्वपूर्ण केंद्र है.
भारत की नई पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में दिया गया यह भाषण केवल एक राजनीतिक संबोधन नहीं था, बल्कि यह भारत की सुरक्षा नीति, आतंकवाद के प्रति उसकी दृष्टि और वैश्विक मंच पर उसकी नई स्थिति का परिचायक था. 'ऑपरेशन सिंदूर' न केवल एक सैन्य विजय थी, बल्कि यह उस भारत की तस्वीर भी है जो अब किसी भी चुनौती को सीधे, तेज़ और निर्णायक ढंग से जवाब देने को तैयार है.