Bada Mangal 2025: दिख रहे हैं ये शुभ संकेत तो समझ लीजिए हनुमान जी की आप पर है विशेष कृपा!

इस साल के तीसरे बड़े मंगल पर कुछ ऐसे संकेत देखने को मिल रहे हैं जो बताते हैं कि हनुमान जी आपके बेहद करीब हैं. सपनों में बंदर दिखना, रास्ते में हंसता हुआ या शांत बैठा बंदर दिखाई देना—ये सब कुछ बड़ा खास इशारा कर रहे हैं. क्या आपने भी ऐसा कुछ महसूस किया है? पूरी खबर पढ़िए और जानिए कौन-कौन से संकेत हैं बेहद शुभ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने के मंगलवारों को ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है, जो कि भगवान हनुमान की पूजा के लिए बेहद खास और पवित्र माना जाता है. इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करे, तो उसके सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है.

इस बार तीसरा बड़ा मंगल 2025 कुछ खास शुभ संकेत लेकर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर आपको इस दिन कुछ विशेष दृश्य या संकेत दिख जाएं, तो समझ जाइए कि भगवान हनुमान आपसे प्रसन्न हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं वो शुभ संकेत जो इस बड़े मंगल को और भी खास बना सकते हैं.

1. सपने में बंदर दिखना – आने वाला है खुशियों का दौर

अगर आपको बड़े मंगल के दिन रात में सपने में बंदर दिखाई दे जाए, तो यह बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत करता है कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आने वाली है और रुके हुए कामों में तेजी से प्रगति होगी. साथ ही आने वाली रुकावटें भी दूर होंगी.

2. बंदर का खाना झपटना – संकटों का होगा नाश

अगर बड़े मंगल के दिन किसी बंदर ने आपके हाथ से कुछ खाने की चीज छीन ली, तो इसे नकारात्मक नहीं बल्कि बेहद शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि यह इस बात का प्रतीक है कि संकटमोचन हनुमान आपकी परेशानियों को खुद अपने ऊपर ले रहे हैं और जल्द ही सब कुछ सही कर देंगे.

3. घर या रास्ते में बंदर दिख जाए – हनुमान जी दे रहे हैं सफलता का इशारा

अगर इस दिन आपको रास्ते पर, छत पर या किसी खुले स्थान पर बंदर दिख जाए, तो यह भी अच्छा संकेत है. ऐसा माना जाता है कि अब आपके रुके हुए काम बनने वाले हैं. हनुमान जी की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है और अब आपको मेहनत का फल मिलने वाला है.

4. शांत बैठा बंदर – परिवार में आने वाली है सुख-शांति

बड़ा मंगल हो और अगर आप कहीं बाहर जा रहे हों और आपको शांत मुद्रा में बैठा बंदर दिख जाए, तो समझ लीजिए कि ये बहुत शुभ संकेत है. यह घर-परिवार में सुख-शांति और खुशहाली आने का प्रतीक है.

5. हंसता हुआ बंदर – जीवन में आने वाले हैं भौतिक सुख

अगर इस दिन बंदर आपको हंसते या प्रसन्न मुद्रा में दिखे, तो यह भी एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं और धन-संपत्ति आने वाली है. ये संकेत बताता है कि अब आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.

हनुमान जी की भक्ति से बदल सकती है किस्मत

बड़ा मंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू और लाल फूल चढ़ाकर पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. अगर आप तन-मन से उनकी आराधना करें, तो कोई भी संकट ज्यादा देर तक टिक नहीं सकता.

calender
22 May 2025, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag