Cannes में सिंदूर की चमक: ऐश्वर्या और अदिति का देशभक्ति लुक

फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय सिंदूर लगाकर पहुंचीं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक माना जा रहा है. उनके साथ अदिति राव हैदरी भी सिंदूर लगाकर शामिल हुईं. दोनों एक्ट्रेसेस ने पारंपरिक अंदाज़ में देश की सांस्कृतिक और भावनात्मक ताकत को वैश्विक मंच पर पेश किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हर साल की तरह इस बार भी फ्रांस के खूबसूरत शहर कान्स में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव, कान्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया है. 13 मई से शुरू हुए इस फेस्टिवल का समापन 24 मई को होगा. दुनियाभर से सिनेमा जगत की नामचीन हस्तियां इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं, लेकिन इस बार एक अलग ही दृश्य देखने को मिला जिसने भारतीय दर्शकों का दिल छू लिया. वजह है—‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उससे जुड़ी दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का सशक्त प्रतिनिधित्व.

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में इस बार एक पारंपरिक बनारसी साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया. उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक गहनों और मांग में सिंदूर के साथ पूरा किया. जैसे ही ऐश्वर्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ना शुरू कर दिया.

ऐश्वर्या राय का सिंदूर लुक बना चर्चा का विषय

लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या का यह सिंदूर सिर्फ एक सौंदर्य का प्रतीक नहीं बल्कि एक संवेदनशील संदेश भी है—उन महिलाओं के लिए जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने जीवनसाथी खो दिए. यह लुक श्रद्धांजलि भी है और सशक्तिकरण का प्रतीक भी.

अदिति राव हैदरी भी दिखीं सिंदूर में

केवल ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी कान्स फेस्टिवल में लाल साड़ी और सिंदूर के साथ नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस पारंपरिक अवतार की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो लाल साड़ी, माथे की बिंदी और मांग का सिंदूर लगाए बेहद आत्मविश्वास के साथ दिखाई दीं.

अदिति का यह पारंपरिक अंदाज भी सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. यूजर्स का कहना है कि दोनों अभिनेत्रियों ने देश की संस्कृति और हालिया घटनाओं के प्रति अपनी संवेदना को ग्लोबल मंच पर बेहद खूबसूरती से पेश किया.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के नियंत्रण वाले 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. यह कार्रवाई उस हमले के जवाब में थी जिसमें 22 मई को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस हमले में कई महिलाओं की मांग का सिंदूर उजड़ गया था.

ऐश्वर्या और अदिति की ये प्रस्तुतियां कहीं न कहीं उस दर्द को दर्शाने वाली प्रतीक बन गई हैं जो इन हमलों से जुड़ा है—और साथ ही यह भी संदेश देती हैं कि भारतीय महिलाएं सिर्फ सहानुभूति नहीं, शक्ति और सम्मान की प्रतीक भी हैं.

calender
22 May 2025, 02:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag