'पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस आईसीयू में', बीकानेर से पीएम मोदी ने PAK को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की जनसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि भारत ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. रहीम यार खान एयरबेस को आईसीयू में पहुंचा दिया गया. मोदी ने आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति, सिंधु जल समझौते की पुनर्समीक्षा और POK पर केंद्रित बातचीत की बात दोहराई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और पाकिस्तान पर पड़े उसके प्रभावों को विस्तार से साझा किया. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के सटीक हमलों के चलते पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है कि वह अब "आईसीयू में" पहुंच चुका है.

मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, हमने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया. हमारे तीनों सैन्य बलों को खुली छूट दी गई थी, और उन्होंने पूरे समन्वय के साथ दुश्मन को घुटनों पर ला दिया.”

बीकानेर बना सुरक्षा का गवाह

बीकानेर, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है, उन क्षेत्रों में शामिल रहा जहाँ 7 से 9 मई के बीच पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोनों को भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक मार गिराया. प्रधानमंत्री ने इस पर कहा कि भारत अब केवल सुरक्षा नहीं करता, बल्कि खतरे की जड़ तक जाकर उसे खत्म करता है.

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में मिल गए

प्रधानमंत्री ने अपनी चिर-परिचित शैली में कहा, “मैंने चूरू से पहले कहा था, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा. और आज राजस्थान की धरती से कह रहा हूं, जो सिंदूर पोंछने चले थे, वे खुद धूल में मिल गए.”

मोदी ने आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की नई नीति स्पष्ट है, हमला होगा, तो जवाब दुगुना मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो आतंक फैलाते थे, अब वे अपने घरों में छिपे हैं, और जिन हथियारों पर उन्हें घमंड था, वे अब मलबे के नीचे दफन हैं.

22 मिनट में 9 ठिकाने तबाह

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत ने केवल 22 मिनट में आतंकवाद के 9 सबसे बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया. उन्होंने इसे न सिर्फ एक सैन्य उपलब्धि बताया, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की अडिग नीति का उदाहरण भी कहा.

मोदी ने कहा, “अब दुनिया को समझ में आ गया है कि जब किसी बहन का सिंदूर उजड़ता है, तो भारत चुप नहीं बैठता. सिंदूर जब बारूद बन जाए, तो दुश्मन की क्या हालत होती है, यह उन्होंने देख लिया है.”

पाकिस्तान की नीति, आतंकवाद को हथियार बनाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में कभी जीत नहीं पाया, इसलिए वह दशकों से आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहा है. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. उन्होंने कहा, “आज भारत माता का एक सेवक खड़ा है, जिसका दिमाग शांत है, लेकिन खून में उबाल है. मेरी रगों में खून नहीं, बल्कि उबलता हुआ सिंदूर बहता है.”

अब पानी भी नहीं मिलेगा

मोदी ने पाकिस्तान को आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चों पर भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन जारी रखता है, तो उसे हर चीज़ के लिए मोहताज होना पड़ेगा. भारत अब सिंधु जल समझौते की पुनर्समीक्षा कर रहा है और पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत पाकिस्तान से न तो व्यापार करेगा, न ही सामान्य बातचीत. यदि कोई संवाद होगा, तो वह केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर ही होगा.
 

calender
22 May 2025, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag