अब उड़ते हुए 'ड्रोन' से डिलीवर होगा आपका ऑर्डर, 1 घंटे में Amazon आपके घर तक पहुंचाएगा!
Amazon ने अपनी Prime Air ड्रोन डिलीवरी सेवा को अपग्रेड किया है, जिससे अब हाई-एंड स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज सिर्फ 1 घंटे में डिलीवर किए जा सकते हैं.

अब आपको नया iPhone खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होने या डिलीवरी बॉय का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. Amazon ने अपनी Prime Air ड्रोन डिलीवरी सर्विस को और भी स्मार्ट और पावरफुल बना दिया है. अब ये सर्विस केवल एक घंटे में आपके घर तक हाई-एंड स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की डिलीवरी करने में सक्षम है. इस तकनीकी अपग्रेड के साथ, Amazon ने अमेरिका में अपने ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क को कई नए क्षेत्रों में शुरू किया है, जो ग्राहकों को एक नई और तेजी से डिलीवरी का अनुभव प्रदान करेंगे.
ड्रोन से डिलीवरी का नया युग
Amazon ने अपनी Prime Air ड्रोन डिलीवरी सर्विस को अपडेट कर दिया है. अब ये सेवा अमेरिका के कुछ चुनिंदा इलाकों में शुरू हो चुकी है. अगर आप टेक्सास या एरिजोना में रहते हैं, तो आप इस नई सेवा का फायदा उठा सकते हैं. खास बात ये है कि अब Amazon को iPhone, Samsung Galaxy जैसे स्मार्टफोन्स, AirPods, AirTags और यहां तक कि Ring डोरबेल जैसे प्रोडक्ट्स को ड्रोन से डिलीवर करने की आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है.
कैसे काम करेगा ये हाई-टेक सिस्टम?
Amazon अब अपने MK30 ड्रोन का इस्तेमाल करता है, जो डिलीवरी के लिए बेहद स्मार्ट है. ये ड्रोन पैकेज को आपके घर के यार्ड या ड्राइववे जैसे खुले स्थान पर करीब 13 फीट की ऊंचाई से गिराता है. पहले जहां QR कोड की जरूरत होती थी, अब सिस्टम खुद ही ये तय कर लेता है कि पैकेज कहां गिराना है और ये सब बिना किसी रुकावट के होता है.
ड्रोन से कौन-कौन से प्रोडक्ट्स मंगवा सकते हैं?
Amazon की लिस्ट में अब 60,000 से भी ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं जिन्हें आप ड्रोन से मंगवा सकते हैं. इसमें केवल गैजेट्स ही नहीं, बल्कि किचन टूल्स जैसे Alpha Grillers का Thermometer भी शामिल हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि ड्रोन से डिलीवरी तभी संभव है जब आपका ऑर्डर 5 पाउंड (करीब 2 किलो) से हल्का हो और आपका क्षेत्र इस सेवा के लिए योग्य हो.
मौसम का ध्यान रखते हुए डिलीवरी
ड्रोन के उड़ने के लिए मौसम का खास ध्यान रखा जाता है. Amazon ने एक वेदर फोरकास्ट सिस्टम विकसित किया है, जो 75 मिनट तक का मौसम अनुमान लगा सकता है और ये पता लगा सकता है कि डिलीवरी संभव है या नहीं. अगर किसी कारणवश डिलीवरी संभव नहीं हो पाती, तो कस्टमर को इसके बारे में तुरंत जानकारी दी जाती है.
ड्रोन डिलीवरी कैसे चुनें?
जब आप Amazon पर शॉपिंग करें और चेकआउट पेज तक पहुंचें, तो अगर आपका लोकेशन और प्रोडक्ट इस सर्विस के लिए योग्य हैं, तो आपको ड्रोन डिलीवरी का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां से आप अपने पसंदीदा डिलीवरी प्वाइंट जैसे यार्ड या ड्राइववे को सिलेक्ट कर सकते हैं. ये नई सेवा ना केवल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग है, बल्कि कस्टमर्स के लिए भी एक तेज और बेहतरीन डिलीवरी अनुभव लेकर आएगी. तो अगली बार जब आप नया iPhone मंगवाएं, तो हो सकता है वो आपको उड़ते हुए, केवल 1 घंटे में मिल जाए.


