'मेरी स्वीट लिटिल सुजी पाई!', अनन्या पांडे ने सुहाना खान को 25वें जन्मदिन पर किया स्पेशल विश
सुहाना खान आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं, जिस पर उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड सितारे जैसे अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, शानाया कपूर और काजोल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज, 22 मई 2025 को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सुहाना ने 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'The Archies' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और अब वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. इस खास मौके पर, उनकी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर सुहाना को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
सुहाना को जन्मदिन की खास शुभकामनाएं
'केसरी चैप्टर 2' की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट लिटिल सुजी पाई!! तुम जैसी कोई नहीं है, मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी. @suhanakhan2 इसके साथ ही उन्होंने हार्ट आईज और रेड हार्ट के इमोजी भी जोड़े. सुहाना खान ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर रि-शेयर किया.
दोस्तों और परिवार से मिली शुभकामनाएं
अनन्या पांडे के अलावा, सुहाना के करीबी दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट! वहीं, शानाया कपूर ने भी सुहाना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सिस्टर और एक पिंक हार्ट इमोजी जोड़ा. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल ने भी सुहाना को इंस्टाग्राम स्टोरी पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे @suhanakhan2.. मुझे पता है इस साल तुम्हारा होगा. इसके साथ ही उन्होंने स्माइली इमोजी भी जोड़ी.

सुहाना खान की आने वाली फिल्में
सुहाना खान को आगामी फिल्म 'King' में देखा जाएगा, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इस फिल्म में सुहाना के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे.
अनन्या पांडे की आने वाली फिल्में
वहीं, अनन्या पांडे आखिरी बार 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ नजर आई. अब वो जल्द ही विवेक सोनी की फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ लक्ष्य और पृथम राठौड़ भी होंगे.