टॉम क्रूज़ की 3400 करोड़ की फिल्म, भारत में 5 दिन में भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
इन दिनों सिनेमाघरों में टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' रिलीज़ हुई है. फिल्म ने भारत में पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद कमाई में गिरावट आ गई. पांच दिनों में फिल्म 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई, जिससे मेकर्स को झटका लगा.

हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक, टॉम क्रूज़ की दीवानगी पूरी दुनिया में है. 62 साल की उम्र में भी वो जो स्टंट्स करते हैं, वो बड़े-बड़े यंग एक्टर्स के लिए भी एक चैलेंज बन जाते हैं. लेकिन इस बार उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वो धमाका नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
भारत में इस फिल्म को 17 मई को रिलीज़ किया गया था और यह ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की 8वीं फिल्म है. पहले दिन फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए 16.5 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 17 करोड़ रुपये पहुंचा. लेकिन तीसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली.
तीसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़, चौथे दिन भी 5.75 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की. यानी कि पांच दिनों में कुल कलेक्शन हुआ 49.75 करोड़ रुपये.
पांचवें दिन भी नहीं छू सकी 50 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म की ओपनिंग देख कर लग रहा था कि यह तीन से चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन पांचवें दिन के अंत तक भी फिल्म 25 लाख रुपये पीछे रह गई. उम्मीद है कि छठे दिन यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
बाकी देशों से पहले इंडिया में रिलीज
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को भारत में बाकी दुनियाभर के देशों से एक हफ्ते पहले रिलीज किया गया. जहां भारत में यह 17 मई को सिनेमाघरों में आई, वहीं अन्य देशों में इसे 23 मई को रिलीज किया जाएगा.
भारी भरकम बजट, लेकिन रिस्पॉन्स फीका
इस फिल्म का डायरेक्शन किया है क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने. फिल्म का बजट भी बेहद बड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लागत लगभग 400 मिलियन डॉलर है, यानी भारतीय करंसी में करीब 3400 करोड़ रुपये. इतना बड़ा बजट और टॉम क्रूज़ जैसे सुपरस्टार होने के बावजूद अगर फिल्म भारत में शुरुआती हफ्ते में ही थम जाए, तो इसे अलार्मिंग ज़रूर माना जाएगा. अब देखना होगा कि इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म किस तरह की कमाई करती है.