गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते ही खरीदी लव इंश्योरेंस पॉलिसी, 10 साल बाद मिली इतनी रकम...आप जानते हैं क्या है लव पॉलिसी?

चीन की एक महिला ने 10 साल पहले खरीदी ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी को शादी के बाद क्लेम किया. 199 युआन की पॉलिसी से उसे करीब 1.25 लाख रुपये मिले, जबकि यह योजना 2017 में बंद हो चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः चीन से सामने आई एक अनोखी और दिलचस्प खबर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जहां एक महिला ने करीब दस साल पहले खरीदी गई ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी को शादी के बाद सफलतापूर्वक क्लेम कर लिया. इस खास बीमा योजना के तहत शादी होने पर 10 हजार गुलाब या फिर नकद राशि मिलने का प्रावधान था. अब एक दशक बाद यह वादा हकीकत में बदल गया है.

10 साल पुरानी पॉलिसी

रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य चीन के शानक्सी प्रांत के शियान शहर की रहने वाली वू नाम की महिला ने वर्ष 2016 में यह अनोखी ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी खरीदी थी. उस समय उन्होंने केवल 199 युआन (लगभग 28 अमेरिकी डॉलर या 2500 रुपये) का भुगतान किया था. यह पॉलिसी उन्होंने अपने प्रेमी के लिए एक गिफ्ट के तौर पर ली थी, जब दोनों का रिश्ता शुरुआती दौर में था.

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

वू और उनके पति वांग की मुलाकात मिडिल स्कूल के दिनों में हुई थी. बाद में दोनों ने एक ही विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वर्ष 2015 में डेटिंग शुरू की. दोनों 1995 के बाद जन्मे हैं और लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार 2025 में उन्होंने अपनी शादी आधिकारिक रूप से रजिस्टर कराई.

बीमा की शर्तें थीं बेहद दिलचस्प

यह ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी चाइना लाइफ प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी की गई थी. पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, यदि पॉलिसीधारक तीसरे साल के बाद और दस साल की अवधि के भीतर अपने नामित साथी से शादी करता है, तो उसे तीन विकल्प दिए जाते थे.

  • 10,000 गुलाब
  • 0.5 कैरेट की दिल के आकार की हीरे की अंगूठी
  • या फिर नकद भुगतान
  • पति को पहले लगा था धोखा

वांग ने बताया कि जब वू ने उन्हें इस पॉलिसी के बारे में बताया था, तो उन्हें लगा कि उनकी पत्नी के साथ कोई धोखाधड़ी हुई है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि प्यार से जुड़ा ऐसा कोई बीमा भी हो सकता है. हालांकि, समय ने साबित कर दिया कि यह फैसला सही था.

नकद राशि को चुना बेहतर विकल्प

शादी के बाद दंपति ने गुलाबों की बजाय नकद भुगतान का विकल्प चुना. उन्हें करीब 1,400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपये) मिलने का दावा किया गया है. वू का कहना है कि 10 हजार गुलाबों को संभालना व्यावहारिक नहीं था, इसलिए नकद लेना ज्यादा समझदारी भरा फैसला लगा.

अब नहीं बिकती ऐसी पॉलिसी

हालांकि, ऐसी ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसियों की बिक्री 2017 के बाद बंद कर दी गई थी. चीन के बैंकिंग और बीमा नियामक ने बिना वैध बीमा हित वाले उत्पादों पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके, पुरानी पॉलिसियों को आज भी वैध रूप से क्लेम किया जा सकता है.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag