यहां पढ़ाई भगवान भरोसे! मैडम कर रही डांस और बच्चों से लगवा रही झाड़ू-पोछा… वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
मेरठ के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षिकाएं डांस कर रही हैं और छात्र झाड़ू-पोंछा, पर्दे और कालीन धोते नजर आ रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक जहां 90 के दशक के गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्कूली छात्र कक्षा में पढ़ाई करने के बजाय झाड़ू-पोंछा लगाते, कारपेट और पर्दे धोते नजर आ रहे हैं. ये चौंकाने वाला नजारा मेरठ के कृष्णापुरी स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
गंगेश द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए इस वीडियो ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'मेरठ में मैडम का डांस.. स्कूल टीचर नाच रही हैं.. बच्चों से स्कूल में झाड़ू, पर्दे और कालीन धुलवाए जा रहे हैं... वीडियो वायरल'
इस वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो की शुरुआत में एक शिक्षिका अकेले डांस करती दिखाई देती है. इसके बाद नजारा बदलता है और कुछ अन्य शिक्षिकाएं 'ढोल जागीरों दा' गाने पर नाचती नजर आती हैं. इस दौरान छात्र भी आसपास खड़े दिखते हैं. फिर अगला नजारा और भी ज्यादा चौंकाने वाला है- जिसमें कुछ छात्र क्लासरूम में झाड़ू लगा रहे हैं, फर्श पोंछ रहे हैं और पर्दे व कालीन धो रहे हैं.
पढ़ाई छोड़ बच्चों से काम करवाने पर उठे सवाल
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग गुस्से से भर उठे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि अगर स्कूलों में बच्चों से ऐसे काम करवाए जाएंगे तो शिक्षा का क्या होगा? वहीं कुछ ने कहा कि सरकार हर महीने इन शिक्षकों को मोटी सैलरी देती है और ये उसका ऐसा दुरुपयोग कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, इन्हें सरकार से हर महीने मोटे नोट मिलते हैं इसी के लिए?
वहीं दूसरे ने लिखा- यहीं वजह है कि माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला नहीं दिला रहे. जब स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी और बच्चों से मजदूरी करवाई जाएगी तो फिर टीचर की भर्ती क्यों होगी?
#मेरठ में मैडम का डांस..#स्कूल में शिक्षिकाएं कर रही डांस..#कृष्णपुरी के सरकारी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगाने, दरियां धोने और पर्दे धुलवाने का मामला..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..#Meerut #ViralVideo @DmMeerut @CMOfficeUP pic.twitter.com/xguAhwaMVg
— पत्रकार गंगेश पाण्डेय (@GangeshReporter) April 12, 2025
स्कूल की शिक्षा प्रणाली पर सवाल
इस वीडियो ने ना सिर्फ स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं बल्कि पूरे सरकारी शिक्षा तंत्र को कटघरे में खड़ा कर दिया है. छात्र जहां शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, वहीं शिक्षक मनोरंजन में व्यस्त हैं. सवाल ये भी उठता है कि इस पूरे घटनाक्रम की स्कूल प्रशासन को जानकारी थी या नहीं? वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदार शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.


