गुजरात में शख्स का शेर से अचानक आमना-सामना, दोनों ने लगाई दौड़... वीडियो वायरल
जूनागढ़ के पाटापुर गांव में रात के समय फैक्ट्री गेट पर इंसान और शेर आमने-सामने आ गए, लेकिन दोनों डरकर अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और जंगल व बस्ती के बीच घटती दूरी को उजागर करता है.

Gujarat lion viral video: गुजरात के जूनागढ़ जिले में इंसान और शेर का हैरान कर देने वाला सामना कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में एक व्यक्ति फैक्ट्री से बाहर निकलता है और सामने शेर को देखकर घबरा जाता है. दिलचस्प बात ये रही कि जहां शख्स डरकर फैक्ट्री के अंदर की ओर भागा, वहीं शेर भी उतनी ही तेजी से जंगल की ओर भाग गया. ये अनोखा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये घटना पाटापुर गांव स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास की है. बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे ये व्यक्ति फैक्ट्री से बाहर निकला, तभी उसका सामना अचानक शेर से हो गया. कुछ ही सेकंड में दोनों अपनी-अपनी दिशा में दौड़ पड़े.
रात के समय हुआ रोमांचक सामना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति फैक्ट्री गेट से बाहर कदम रखता है, सामने शेर खड़ा नजर आता है. अचानक हुई इस मुठभेड़ से घबराकर वो अंदर की ओर दौड़ पड़ता है, जबकि शेर भी मानो डरकर पास के जंगल की ओर चला जाता है.
જૂનાગઢમાં એક સિમેન્ટ ફેક્ટરીની બહાર એક માણસ અને સિંહ સામસામે આવી ગયા!
— My Vadodara (@MyVadodara) August 10, 2025
એકબીજાને જોઈને બંને ગભરાઈ ગયા અને ઝડપથી દોડવા લાગ્યા!#lion #gir #Gujarat pic.twitter.com/VXp9IH19hp
कई दिनों से इलाके में घूम रहे थे शेर
फैक्ट्री के मालिक सागर कोटेचा ने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से शेर देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि ये इलाका जंगल के पास है, यहां देर रात या सुबह-सुबह शेरों का दिखना आम है. लेकिन, रात के उस समय गेट के बिल्कुल पास शेर दिखना असामान्य है. वो आदमी घबरा गया और भागा और शेर भी तुरंत मुड़ गया.
अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया
सागर कोटेचा ने ये भी कहा कि शेर अक्सर फैक्ट्री गेट के पास से गुजरते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. चाहे यहां ये आम बात हो, लेकिन जब शेर आपके सामने आ जाए, तो डर लगना स्वाभाविक है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
ये छोटा सा लेकिन चौंकाने वाला वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच का फासला कितना कम हो गया है. खासतौर पर गुजरात के जंगल इलाकों में इंसान और वन्यजीव का आमना-सामना होना अब आम हो चला है.


