score Card

गुजरात में शख्स का शेर से अचानक आमना-सामना, दोनों ने लगाई दौड़... वीडियो वायरल

जूनागढ़ के पाटापुर गांव में रात के समय फैक्ट्री गेट पर इंसान और शेर आमने-सामने आ गए, लेकिन दोनों डरकर अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और जंगल व बस्ती के बीच घटती दूरी को उजागर करता है.

Gujarat lion viral video: गुजरात के जूनागढ़ जिले में इंसान और शेर का हैरान कर देने वाला सामना कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में एक व्यक्ति फैक्ट्री से बाहर निकलता है और सामने शेर को देखकर घबरा जाता है. दिलचस्प बात ये रही कि जहां शख्स डरकर फैक्ट्री के अंदर की ओर भागा, वहीं शेर भी उतनी ही तेजी से जंगल की ओर भाग गया. ये अनोखा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये घटना पाटापुर गांव स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास की है. बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे ये व्यक्ति फैक्ट्री से बाहर निकला, तभी उसका सामना अचानक शेर से हो गया. कुछ ही सेकंड में दोनों अपनी-अपनी दिशा में दौड़ पड़े.

रात के समय हुआ रोमांचक सामना

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति फैक्ट्री गेट से बाहर कदम रखता है, सामने शेर खड़ा नजर आता है. अचानक हुई इस मुठभेड़ से घबराकर वो अंदर की ओर दौड़ पड़ता है, जबकि शेर भी मानो डरकर पास के जंगल की ओर चला जाता है.

कई दिनों से इलाके में घूम रहे थे शेर

फैक्ट्री के मालिक सागर कोटेचा ने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से शेर देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि ये इलाका जंगल के पास है, यहां देर रात या सुबह-सुबह शेरों का दिखना आम है. लेकिन, रात के उस समय गेट के बिल्कुल पास शेर दिखना असामान्य है. वो आदमी घबरा गया और भागा और शेर भी तुरंत मुड़ गया.

अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया

सागर कोटेचा ने ये भी कहा कि शेर अक्सर फैक्ट्री गेट के पास से गुजरते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. चाहे यहां ये आम बात हो, लेकिन जब शेर आपके सामने आ जाए, तो डर लगना स्वाभाविक है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

ये छोटा सा लेकिन चौंकाने वाला वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच का फासला कितना कम हो गया है. खासतौर पर गुजरात के जंगल इलाकों में इंसान और वन्यजीव का आमना-सामना होना अब आम हो चला है.

calender
11 August 2025, 06:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag