2010 में ऑर्डर किए थे NOKIA फोन, लेकिन दुकानदार को 16 साल बाद मिले...वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
लीबिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मोबाइल दुकानदार ने साल 2016 में नोकिया के बटन वाले फोन मंगवाए थे, लेकिन फोन 16 साल बाद 2026 में मिले. लीबिया में 2011 में गृहयुद्ध शुरू हो गए थे, जिसके चलते परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई. सीमा शुल्क में गड़बड़ी और लॉजिस्टिक सिस्टम के खराब होने के कारण फोन सालों तक गोदाम में ही पड़े रहे.

नई दिल्ली : लीबिया से एक हैरान करने वाली लेकिन रोचक घटना सामने आई है, जहां एक मोबाइल दुकानदार को 2010 में मंगवाए गए नोकिया के बटन वाले मोबाइल फोन पूरे 16 साल बाद, साल 2026 में जाकर मिले. समय का यह अंतर किसी तकनीकी गलती की वजह से नहीं, बल्कि देश में लंबे समय तक चले गृहयुद्ध और अव्यवस्थित हालात का नतीजा है.
गृहयुद्ध ने रोक दी थी डिलीवरी
भूले-बिसरे ऑर्डर की अचानक वापसी
समय के साथ इस खेप का कोई अता-पता नहीं चला और दुकानदार ने भी इसे लगभग भूल ही गया था. लेकिन जब 16 साल बाद अचानक ये फोन उसकी दुकान पर पहुंचे, तो दृश्य बेहद दिलचस्प था. बक्से खोलते हुए दुकानदार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह समझना मुश्किल है कि ये मोबाइल फोन हैं या किसी पुराने दौर की ऐतिहासिक धरोहर.
Une commande de Nokia arrive avec 16 ans de retard
— Renard Jean-Michel (@Renardpaty) January 8, 2026
Un revendeur libyen, installé à Tripoli, avait commandé ces téléphones en 2010, mais n'a reçu sa livraison qu'en 2026. pic.twitter.com/0SoXaMCK7w
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग वीडियो देखकर हैरानी भी जता रहे हैं और हल्के-फुल्के मजाक भी कर रहे हैं. कभी दुनिया भर में लोकप्रिय रहे नोकिया के कीपैड फोन आज स्मार्टफोन के युग में बीते समय की याद बन चुके हैं, इसलिए यह नजारा लोगों को खासा रोमांचक लग रहा है.
युद्ध की सच्चाई भी आई सामने
यह घटना भले ही मजेदार लगे, लेकिन इसके पीछे लीबिया में वर्षों तक चली अस्थिरता की गंभीर सच्चाई छिपी है. युद्ध ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आम नागरिकों के व्यापार और रोजमर्रा की जिंदगी को भी गहराई से प्रभावित किया. यह कहानी दिखाती है कि युद्ध के असर कई बार सालों बाद अजीब और सोचने पर मजबूर कर देने वाले रूप में सामने आते हैं.
यूजर्स की प्रतिक्रियाओं ने बढ़ाया रोमांच
इस वायरल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने इन फोनों को खरीदने की इच्छा जताई, तो किसी ने इन्हें एक “शानदार दौर की अनमोल निशानी” बताया. कुछ यूजर्स का मानना है कि बिना खुले, सुरक्षित रखे गए नोकिया फोन आज के समय में किसी खजाने से कम नहीं हैं और उनकी कीमत अब पहले से कहीं ज्यादा हो सकती है.


